JEE Main 2019 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लोकसभा चुनाव की वजह से जेईई मेन 2019 की तारीख में बदलाव किया है। एग्जाम 7 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच होने हैं। सबसे पहले 7 अप्रैल को पेपर 2 (बी आर्क/ बी प्लानिंग) होगा। वहीं पेपर 1 (बीई/बीटेक) 8, 9, 10 और 12 अप्रैल को होंगे। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि आम चुनाव 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12, 19 मई 2019 को होंगे।
परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे: बीई/बीटेक के लिए पेपर 1 और बी आर्क / बी प्लानिंग के लिए पेपर 2। एग्जाम केवल एक ऑनलाइन, कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। हालांकि, पेपर 2 के लिए ड्राइंग टेस्ट ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और पेपर 2 में मेथमेटिक्स और एप्टीट्यूड टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप और ड्राइंग टेस्ट में सबजेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे।
एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर 1 दो शिफ्ट में आयोजित होगा। मॉर्निंग शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और 12:30 बजे तक चलेगी। वहीं दोपहर की शिफ्ट 2:30 बजे शुरू होगी और शाम को 5:30 बजे खत्म होगी। पेपर 2 केवल एक शिफ्ट में ही होगा। JEE Main का एग्जाम इंग्लिश, हिंदी और गुजराती में होगा। हर एक सही जवाब के लिए 4 नंबर मिलेंगे, वहीं हर गलत जवाब के लिए 1 नंबर काट लिया जाएगा। इस साल से JEE Main साल में दो बार कराया जा रहा है। आवेदक दोनों एग्जाम में बैठ सकते हैं। जिस बार के नंबर ज्यादा होंगे उन्हें ही माना जाएगा। जनवरी में हुए एग्जाम में 8.74 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था।

