JEE Main 2019 Exam Date, Application Form, Syllabus, Eligibility, Latest News: JEE (Main) और NEET एक साल में दो बार हुआ करेगा। इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराएगी। अभी तक यह टेस्ट CBSE द्वारा आयोजित कराए जाते थे। Joint Entrance Examination (JEE) Main इंजीनियरिंग के अंडरग्रजुऐट कोर्स में एडमिशन के लिए जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। JEE Main 2019 को अलग-अलग तारीख पर कराया जाएगा। अब स्टूडेंट्स के पास ऑप्शन होगा कि वह किसी भी तारीख को एग्जाम दे सकते हैं। इसके अलावा, यदि कोई छात्र जेईई (मुख्य) और एनईईटी के लिए दो बार एग्जाम देता है, तो उसके दोनों में जो बेस्ट नंबर होंगे वह माने जाएंगे। मुख्य विशेषता यह है कि छात्र का एक साल खराब नहीं जाएगा क्योंकि प्रवेश से पहले दो परीक्षाएं होंगी। वह दोनों में से किसी एक या दोनों में स्कोर करता है तो उसका बेस्ट स्कोर माना जाएगा।
JEE Eligibility Criteria: कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत या बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में होना चाहिए। यही स्टूडेंट्स JEE मेंस और एडवांस के लिए एलिजिबल होंगे। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह 65 प्रतिशत कर दिया गया है।
JEE Main 2018: टेंटेटिव परीक्षा कार्यक्रम
जनवरी 2019 के लिए
ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख: 1 सितंबर से 30 सितंबर 2018 तक
एग्जाम की तारीख: 6 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2019 तक। (इस दौरान 8 दिन एग्जाम होगा, कैंडिडेट कोई भी तारीख चुन सकते हैं)
रिजल्ट जारी कब होगा: फरवरी के पहले सप्ताह में।
अप्रैल में एग्जाम का शेड्यूल
फॉर्म भरने की तारीख: फरवरी के दूसरे सप्ताह में।
एग्जाम की तारीख: 7 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल 2019 तक। (8 अलग अलग दिन एग्जाम होगा)
रिजल्ट घोषित होने की तारीख: मई के पहले सप्ताह में।