नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 20 मार्च को जेईई मेन 2019 अप्रैल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। जेईई मेन 2019 अप्रैल एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर 12 बजे के बाद उपलब्ध हो जायेंगे। जिन छात्रों ने JEE Main 2019 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे लम्बे समय से परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएँगी जिसकी तिथियां पहले से ही निर्धारित हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

जेईई मेन 2019 अप्रैल परीक्षा के लिए 9.54 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से लगभग 70 प्रतिशत छात्र फिर से परीक्षा में शामिल होंगे। एक बार जारी होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर ही दिया जायेगा।

JEE Main 2019 परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें

  • परीक्षा की तिथि, समय और परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही उपलब्ध होगी।
  • जनवरी में जेईई मेन 2019 के लिए पहले ही उपस्थित हो चुके उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे।
  • सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से देखें। रिपोर्टिंग समय के बारे में निर्देश भी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होंगे।
  • जेईई मेन 2019 अप्रैल परीक्षा 8, 9, 10 और 12 अप्रैल को पेपर I और 7 अप्रैल को पेपर II के लिए आयोजित की जाएगी। जनवरी की तरह, परीक्षा कई पारियों में आयोजित की जाएगी।
  • जिन छात्रों ने आवंटित समय में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए पंजीकरण नहीं किया है, वे आरक्षण का लाभ नहीं उठा पाएंगे। उन्हें सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के तहत माना जाएगा।