JEE Main 2019 Answer Key, NTA JEE Main Answer Key 2019: संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2019 की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने पिछले सप्ताह जेईई मेन 2019 परीक्षा कराई थी। अब उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन 2019 की उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं। जो छात्र उपस्थित हुए थे, वह आधिकारिक उत्तर कुंजी के साथ अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियां दर्ज कराने के लिए लिंक jeemain.nic.in पर उत्तर कुंजी के साथ सक्रिय हो गया है।
जारी की गई आधिकारिक उत्तर कुंजी के संबंध में आपकी रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं को वर्गीकृत किया जाएगा। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह उत्तर कुंजी के माध्यम से ही अपनी प्रतिक्रिया रिकॉर्ड कराएं।

Highlights
इस बार JEE main की परीक्षा 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 11 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। जो उम्मीदवार JEE main आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं वे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
यह 2019 में हुई JEE main की पहली परीक्षा थी. दूसरी परीक्षा अप्रैल में होगी। NTA फरवरी में आधिकारिक नोटिस और परीक्षा की तिथि का ऐलान करेगी।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं। इसके बाद आंसर की डाउनलोड करने का लिंक download answer key दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब यहां कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालना होगा। डिटेल्स डालने के बाद लॉगिन कर लें। लॉगिन होने के बाद आप आंसर की देख पाएंगे।
जेईई मेन 2019 की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने पिछले सप्ताह जेईई मेन 2019 परीक्षा कराई थी।
पिछले साल तक जेईई मेंस एग्जाम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर हुआ करती थी। इस साल से ऑनलाइन मोड से ही प्रतिभागियों को परीक्षा देना थी।
आंसर की जारी होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर कैंडिडेट्स आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। कैंडिडेट्स से आपत्ति मिलने और उनका समाधान होने के बाद एनटीए फाइनल आंसर की जारी करेगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं। इसके बाद आंसर की डाउनलोड करने का लिंक download answer key दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब यहां कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालना होगा। डिटेल्स डालने के बाद लॉगिन कर लें। लॉगिन होने के बाद आप आंसर की देख पाएंगे।
जनवरी में जिन कैंडिडेट्स की परीक्षा अच्छी नहीं रही है, उनके लिए 6 से 20 अप्रैल के बीच होने वाली जेईई मेंस में बैठने का मौका रहेगा। दोनों परीक्षा में से जिसमें ज्यादा पर्सेंटाइल प्रतिभागी को आएंगे, उसके परिणाम 31जनवरी को जारी होंगे। आंसरशीट 16 जनवरी को आ जाएगी।
आपत्ति केवल ऑनलाइन ही दर्ज कराई जा सकती हैं। आंसर की से जुड़ी ऑफलाइन किसी भी आपत्ति को NTA स्वीकार नहीं करेगा। JEE Main 2019 के पेपर 1 का रिजल्ट 31 जनवरी 2019 को जारी किया जाएगा।
एनटीए से छात्रों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए करीब तीन दिन तक का समय देने की उम्मीद है, इसलिए उत्तर कुंजी जारी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना जरूरी है।
आपत्तियों केवल ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकेंगी। उत्तर कुंजी पर आपत्तियों के संबंध में एनटीए द्वारा किसी भी ऑफलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।