JEE Exam Pattern में बदलाव हो सकता है। उच्च शिक्षा मंत्रालय एग्जाम पैटर्न बदलने को लेकर All India Council for Technical Education, AICTE के साथ चल रही चर्चा के अंतिम चरण में है। न्यूज 18 डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, विभाग के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “हम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा और सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नए तरह के प्रश्न और प्रश्न पत्रों पर काम कर रहे हैं। हमने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के साथ एक स्वतंत्र समिति की स्थापना की थी। रिपोर्ट पहले ही आ चुकी है और हम इस पर विचार कर रहे हैं।” भारत में राष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है।

खबर के मुताबिक AICTE के चेयरमैन अनिल सहस्त्रबुद्धि का मानना है कि रटकर पढ़ाई करने के तरीके से स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा, “वर्तमान में जो चल रहा है वो रट्टा मारकर पढ़ने का तरीका है। आपको जो याद रहता है और जो आप उत्तरपुस्तिका में लिख पाते हैं आपको उसके आधार पर ही नंबर मिलते हैं।” चेयरमैन ने कहा कि वह इसे बदलने की तैयारी में है। एक तरीका जिस पर कमेटी विचार कर रही है वो ओपन बुक एग्जाम वाला है। इसके लागू होने पर स्टूडेंट्स को एग्जाम में नोट्स, टेक्सटबुक्स या अन्य मटिरियल परीक्षा हॉल में ले जाने की इजाजत मिलेगी।

कमेटी ने कहा है कि ये रिफॉर्म्स एक सिस्टमैटिक बदलाव का हिस्सा है जो AICTE काम कर रहा है। कमेटी ने व्यावसायिक परिणामों को पढ़ाने और मूल्यांकन करने, प्रयोगशालाओं में खुले अंत में प्रयोग, परियोजना आधारित शिक्षण मॉड्यूल और इंटर्नशिप अनुभवों शामिल करने जैसे सुझाव दिए हैं।