JEE Advanced Result 2019: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड का रिजल्ट आज IIT-Roorkee द्वारा जारी कर दिया गया है। रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है। अपना रिजल्ट फौरन चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। जारी रिजल्ट के अनुसार मुंबई के कार्तिकेय गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) रैंक 1 प्राप्त की है। उन्होंने 372 में से 346 अंक प्राप्त किए हैं। कार्तिकेय ने इस साल जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा में रैंक 18 हासिल की है । वे सभी उम्मीदवार जो जेईई एडवांस्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट और आंसर की चेक कर सकते हैं।
CLAT Result 2019 LIVE Updates: Check Here
हालांकि, परिणाम की घोषणा के समय से आधिकारिक वेबसाइट काम नहीं कर रही थी। उम्मीदवारों को पहले 11:30 बजे के बाद परिणाम की जांच करने के लिए कहा गया था, उसके बाद भी वेबसाइट काम नहीं कर रही थी और उम्मीदवारों को फिर शाम 4 बजे के बाद फिर से आने के लिए कहा गया था। अब आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक लाइव है। छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको एक नए टैब पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
स्टेप 4: बताए गए फ़ील्ड में अपना विवरण दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6: रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है। अपना रिजल्ट फौरन चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें
https://josaa.nic.in/Jeeadvanced_results/root/authcandwithdob.aspx
इस बार 1.62 लाख स्टूडेंट्स JEE Advanced परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। कुल 1.61 लाख स्टूडेंट्स में से 38,705 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा में पास हुए हैं। अब से कुछ देर में रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव होने वाला है।
आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी गई है कि रिजल्ट चेक करने का लिंक शाम 04 बजे एक्टिव हो सकता है। वे सभी उम्मीदवार जो इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उपस्थित हुए थे, वे वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने में फिलहाल छात्रों को परेशानी हो रही है क्योंकि वेबसाइट पर सर्वर काम नहीं कर रहा है। छात्रों की परेशानी का ध्यान रखते हुए वेबसाइट के होमपेज पर ही सूचना जारी कर दी गई है जिसके मुताबिक सर्वर की दिक्कत को जल्द दूर किया जाएगा और छात्र अपना रिजल्ट 04 बजे से चेक कर सकेंगे।
जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में कम से कम 10 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। जेईई एडवांस्ड 2019 परीक्षा के रिजल्ट आज 14 जून को जारी किए गए हैं।
लड़कों में कार्तिकेय गुप्ता और लड़कियों में शबनम सहाय ने परीक्षा में टॉप किया है। कार्तिकेय ने 372 में से 346 अंक हासिल किए हैं जबकि शबनम 308 अंकों के साथ लड़कियों की टॉपर हैं। कुल 5356 लड़कियों ने परीक्षा पास की है।
IIT रुड़की ने आज जेईई (एडवांस्ड) 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। दोनों पेपर 1 और 2 में कुल 1,61,319 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 38705 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।