JEE Advanced Result 2019: JEE Advanced Result 2019 आज जारी कर दिया गया है। इसे क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स को Indian Institutes of Technology (IITs) में एडमिशन मिलता है। इस साल एग्जाम आईआईटी रुड़की ने कराया था। IIT रुड़की ने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया है। रिजल्ट के बाद अब फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। इस साल 1.65 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। वह अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह IIT में एडमिशन के लिए दूसरा एग्जाम था। पहले एग्जाम JEE Main नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कराया था। JEE Main में करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स पास हुए थे। उनमें से केवल 1.65 लाख स्टूडेंट्स ने ही जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
JEE Advanced Result 2019: Check Here
JEE Advanced 2019 Result:Check Rank Here
आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर एक नया नोटिस दिया गया है, जिसमें उम्मीदवारों को शाम 4 बजे के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए कहा गया है। नोटिस में लिखा है, "सर्वर में कुछ समस्या के कारण परिणाम पोर्टल को रीएक्टिवेट होने में कुछ समय लग सकता है। कृपया शाम 4 बजे के बाद फिर से विजिट करें।"
माधोपुर से शबनम सहाय ने मलड़कियों में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। शबनम ने 372 में से 308 अंक हासिल किए हैं और जेईई एडवांस्ड की कॉमन रैंक लिस्ट में वे 10 वें स्थान पर हैं।
इस साल जेईई एडवांस परीक्षा के लिए लगभग 1,61,319 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जेईई एडवांस के लिए उपस्थित हुए कुल 1.61 लाख उम्मीदवारों में से 38,705 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।
इस बार कुल 5,356 फीमेल कैंडिडेट्स पास हुए हैं। वहीं कुल जेईई एडवांस्ड में 38,705 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
कटऑफ की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 89.75 NTA स्कोर , वहीं EWS कैटेगरी के लिए 78.21 और OBC कैटेगरी के लिए 74.31 NTA स्कोर।
1- कार्तिकेय गुप्ता
2- हिमांशु गौरव सिंह
3- अर्चित बुबना
जेईई एडवांस्ड के टेस्ट में पास होने के लिए कैंडिडेट्स के हर सब्जेक्ट में कम से कम 10 फीसदी नंबर होने चाहिए। वहीं कुल पर्सेंटेज कम से कम 35 फीसदी होना चाहिए।
अभी IIT रुड़की की वेबसाइट काम नहीं कर रही है। वेबसाइट डाउन हो गई है। दअरसल एक साथ ज्यादा ट्रेफिक होने की वजह से वेबसाइट डाउन हो गई है।
रिजल्ट jeeadv.ac.in पर घोषित होगा। परीक्षा 27 मई को ऑनलाइन मोड में देश के 155 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की गई थी। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास होंगे, वह देश भर के प्रतिष्ठित 23 IIT संस्थानों की 11279 सीटों पर एडमिशन ले सकेंगे।
NTA साल 2019 से JEE Main का आयोजन साल में दो बार कर रहा है। इससे स्टूडेंट्स को JEE Advanced में बैठने और अपना JEE Main स्कोर बेहतर करने का दोबारा मौका मिल रहा है। जेईई मेन एग्जाम अब जनवरी और अप्रैल में आयोजित हो रहे हैं। दोनों (जनवरी व अप्रैल) जेईई मेन स्कोर के आधार पर JEE Advanced में बैठने के लिए कटऑफ सेट की गई।
इस साल जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 372 अंकों की हुई थी, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 186-186 अंकों के थे।
जेईई एडवांस का रिजल्ट आने के बाद देशभर के अलग-अलग एनआईटी संस्थानों में भी नामांकन शुरू हो जाएगा। एनआईटी पटना में इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। एनआईटी के एक प्रोफेसर ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए आने वाले छोत्रों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए कैंपस में हेल्प डेस्क खोले जाएंगे।
रिजल्ट घोषित होने के बाद ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जेओएसएए- JoSAA ) तमाम आईआईटी संस्थानों का काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा। JoSAA जेईई मेन 2019 स्कोर के आधार पर एनआईटी और आईआईआईटी संस्थानों की काउंसलिंग भी आयोजित करेगा। देश की सभी आईआईटी में काउंसलिंग और सीट आवंटन की जिम्मेदारी JoSAA की है।
इस साल JEE Advanced के लिए अनरिजर्व्ड कैटेगरी की कटऑफ 89.754 NTA स्कोर वहीं EWS और OBC स्टूडेंट्स के लिए कटऑफ 78.217 और 74.316 था।