JEE Advanced Result 2019: Indian Institute of Technology (IIT) Roorkee आज जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक https://josaa.nic.in/Jeeadvanced_results/root/authcandwithdob.aspx पर विजिट करना होगा। एंट्रेंस एग्जाम 27 मई 2019 को दो शिफ्ट में कराया गया था। NTA साल 2019 से JEE Main का आयोजन साल में दो बार कर रहा है। इससे स्टूडेंट्स को JEE Advanced में बैठने और अपना JEE Main स्कोर बेहतर करने का दोबारा मौका मिल रहा है। जेईई मेन एग्जाम अब जनवरी और अप्रैल में आयोजित किए जाते हैं। दोनों (जनवरी व अप्रैल) जेईई मेन स्कोर के आधार पर JEE Advanced में बैठने के लिए कटऑफ सेट की गई।
JEE Advanced Result 2019: Check Here
JEE Advanced 2019 Result: Check Rank Here
Highlights
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन छात्रों को बधाई दी जिन्होंने जेईई एडवांस एग्जाम क्लियर किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी एक नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।"
जेईई एडवांस परीक्षा के रिजल्ट काफी देर पहले जारी हो चुके हैं। लेकिन वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक 4 बजे के बाद एक्टिव हुआ है।
छात्रों ने पिछले साल की तुलना में इस साल के पेपर को कठिन बताया है। ग्रेडअप में एकेडमिक हेड और वीपी नवीन सी जोशी ने कहा, "इस साल गणित का पेपर लंबा और कठिन था। हालांकि कैमिस्ट्री सेक्शन का एग्जाम आसान था लेकिन फिजिक्स का एग्जाम भी कठीन था।
जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है लेकिन वेबसाइट रिसपॉन्स नहीं कर रही। हालांकि पहले बताया गया था कि 4 बजे तक वेबसाइट काम करने लगेगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2019 में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी और अच्छे भविष्य की कामना की है।
पास हुए कुल 38,705 कैंडिडेट्स में से लगभग 15,566 सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस परीक्षा पास की है।
आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर एक नया नोटिस दिया गया है, जिसमें उम्मीदवारों को शाम 4 बजे के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए कहा गया है। नोटिस में लिखा है, "सर्वर में कुछ समस्या के कारण परिणाम पोर्टल को रीएक्टिवेट होने में कुछ समय लग सकता है। कृपया शाम 4 बजे के बाद फिर से विजिट करें।"
माधोपुर से शबनम सहाय ने मलड़कियों में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। शबनम ने 372 में से 308 अंक हासिल किए हैं और जेईई एडवांस्ड की कॉमन रैंक लिस्ट में वे 10 वें स्थान पर हैं।
कुल 1.61 लाख स्टूडेंट्स में से जेईई एडवांस्ड में 38,705 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
NTA साल 2019 से JEE Main का आयोजन साल में दो बार कर रहा है। इससे स्टूडेंट्स को JEE Advanced में बैठने और अपना JEE Main स्कोर बेहतर करने का दोबारा मौका मिल रहा है। जेईई मेन एग्जाम अब जनवरी और अप्रैल में आयोजित हो रहे हैं। दोनों (जनवरी व अप्रैल) जेईई मेन स्कोर के आधार पर JEE Advanced में बैठने के लिए कटऑफ सेट की गई।
2018 में जेईई मेन्स में 2.31 लाख स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें से 1.73 लाख ने ही जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। अगर पुराने ट्रेंड को देखें तो इसके लिए अप्लाई न करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
2019 में 11.47 लाख जेईई मेन्स कैंडिडेट्स में से, 2.45 लाख छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया लेकिन केवल 1.73 लाख ने ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया।
जेईई एडवांस्ड के टेस्ट में पास होने के लिए कैंडिडेट्स के हर सब्जेक्ट में कम से कम 10 फीसदी नंबर होने चाहिए। वहीं कुल पर्सेंटेज कम से कम 35 फीसदी होना चाहिए।
2.45 लाख कैंडिडेट्स इस साल जेईई मेन्स पास किया था जिनमें से 1.65 लाख कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्टर किया था।
कार्तिकेय गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड में टॉप किया है।
JEE एडवांस्ड 2019 की रैंक लिस्ट आज jeeadv.ac.in पर रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी। यह केवल उन उम्मीदवारों के लिए तैयार किया जाएगा जो पेपर 1 और 2 दिए थे। केवल उन उम्मीदवारों को, जिन्होंने न्यूनतम निर्धारित अंक या इससे अधिक प्राप्त किए हैं, उन्हें रैंक लिस्ट में शामिल किया जाएगा।