दो दिन पहले ही एनटीए ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) का रिजल्ट जारी किया था। उस रिजल्ट के आधार पर जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स 27 अप्रैल 2024, शनिवार शाम पांच बजे से अगले राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन के रिजल्ट में शीर्ष 2.5 लाख कैंडिडेट्स को ही जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करने के लिए पात्र होंगे।

JEE Advanced की क्या है लास्ट डेट?

जेईई एडवांस के शेड्यूल के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 27 अप्रैल 2024, शाम पांच बजे से शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 मई 2024, शाम 5 बजे तक है। फीस जमा करने का समय 10 मई 2024 तक शाम पांच बजे तक मिलेगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय 8 शहरों का चयन करना होगा जहां वह एग्जाम सेंटर चाहते हैं और यह स्टेप फॉलो करना अनिवार्य है।

कब होगी जेईई एडवांस परीक्षा?

बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स को आईआईटी इंजीनियरिंग, विज्ञान और वास्तुकला पाठ्यक्रमों में स्नातक स्नातक, एकीकृत स्नातकोत्तर, स्नातक-मास्टर दोहरी डिग्री में प्रवेश प्रदान करेगा। जेईई एडवांस परीक्षा 26 मई को होगी। इसमें दो पेपर शामिल होंगे। पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 3-3 घंटे मिलेंगे। स्टूडेंट्स को दोनों पेपर में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। विकलांग स्टूडेंट्स को 1 घंटे का समय अतिरिक्त दिया जाएगा।

9 जून को आएगा रिजल्ट

जेईई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 मई को जारी होंगे। इस साल जेईई एडवांस परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। इस परीक्षा का रिजल्ट 9 जून को आएगा। परिणाम से पहले आंसर की 2 जून को जारी की जाएगी। आंसर की के आधार पर ऑब्जेक्शनल विंडो 2 दिन के लिए खोली जाएगी।