JEE Advanced 2019: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2019 के लिए इस वर्ष 1.65 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं जिसकी आंसर की और रिस्पांस शीट आज जारी कर दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जेईई एडवांस के लिए परिणाम 14 जून, 2019 को जारी किया जाएगा जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने की कट-ऑफ उसके बाद जारी की जाएगी। पिछले वर्षों के आंकड़ों के आधार पर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वर्ष कट-ऑफ पिछली बार से कम रहेगी।
आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर, क्वालिफाइड छात्रों की संख्या 2016 में 36,500 से बढ़कर 2017 में 51,000 और 2018 में 31,988 हो गई है। इसके अलावा, 2018 में ओपन कैटेगरी के लिए रैंक लिंस्ट में शामिल होने के लिए न्यूनतम अंक 90 थे जबकि एससी, एसटी वर्ग के लिए 45 अंक थे।
पिछले साल 2017 की तुलना में कट-ऑफ में बड़े पैमाने पर गिरावट आई थी। इस साल भी यह रुझान जारी रहने की उम्मीद है। FIITJEE नोएडा के शाखा प्रमुख रमेश बैटलिश ने कहा, “आईआईटी में प्रवेश के लिए कट-ऑफ कुल अंकों का 30-35 प्रतिशत रहा है। इस साल, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह 27-30 प्रतिशत के बीच जाएगा – जो लगभग 372 में से 105+ अंकों के आस पास होगा।”
