JEE Advanced 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रूड़की, ने आज 03 मई से संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वे सभी छात्र जो इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें। JEE Advanced 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 मई 2019 है। छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान 10 मई तक कर सकते हैं। परीक्षा 27 मई को आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे जिसमें से प्रत्येक के लिए तीन घण्टे का समय निर्धारित है।
JEE Advanced 2019 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों के पास निम्न आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए।
– छात्र को JEE Main 2019 के पेपर I में टॉप 2,45,000 छात्रों में होना चाहिए।
– दो लगातार वर्षों में छात्र केवल 2 बार ही JEE Advanced 2019 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
– उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 1994 या उसके बाद होना चाहिए।
– उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा 2018 या 2019 में पास की हो।
JEE Advanced 2019 महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि- 03 मई 2019
आवेदन की अंतिम तिथि- 09 मई 2019
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 10 मई 2019
परीक्षा की तिथि- 27 मई 2019