JEE Advanced Admit Card 2019: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रुड़की ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्‍ड (JEE Advanced) के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिए हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, प्रवेश पत्र सुबह 10 बजे से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होना था लेकिन लिंक अब दोपहर में लाइव किया गया है। छात्र वेबसाइट पर जाकर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

JEE एडवांस्ड का आयोजन 27 मई (सोमवार), 2019 को IIT रुड़की द्वारा किया जाएगा। हर साल, एक IIT यह परीक्षा आयोजित करता है। IITs में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें प्राप्‍त अंकों के आधार पर छात्रों को इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है।

जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2019 कैसे डाउनलोड करें- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
स्‍टेप 1: सबसे पहले जेईई एडवांस्‍ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर, ‘जेईई एडवांस एडमिट कार्ड’ के लिंक पर क्लिक करें जो अब लाइव हो चुका है।
स्‍टेप 3: आप एक नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे।
स्‍टेप 4: इस पेज पर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉग-इन करें।
स्‍टेप 5: आपका एडमिट कार्ड आपको आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।

अपने एडमिट कार्ड पर सारी डीटेल चेक करें और फौरन उसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें। एडमिट कार्ड का प्रिंट जेईई एडवांस हॉल टिकट के रूप में कार्य करेगा क्योंकि किसी को भी मान्य एडमिट कार्ड के बिना हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।