इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) सप्लिमेंट्री मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। IIT को सप्लिमेंट्री मेरिट लिस्ट जारी करने के निर्देश मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) ने दिए। इस वर्ष JEE Advanced का आयोजन IIT कानपुर ने कराया। JEE (Advanced) 2018 results 10 जून 2018 को जारी किए गए थे। एचआरडी मिनिस्ट्री ने दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने को कहा है जिसमें अभ्यर्थियों की संख्या प्रत्येक संकाय एवं सभी श्रेणियों (सामान्य और आरक्षित) की कुल सीटों की दोगुनी हो। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट के जरिए कहा, ”छात्रों और आईआईटी समुदाय की ओर से आरक्षण श्रेणी में सभी सीटों को भरना सुनिश्चित करने के आग्रह के मद्देनजर मैंने जेईई एडवांस्ड आयोजित करने वाले संस्थान आईआईटी कानपुर को निर्देश दिया है कि प्रत्येक श्रेणी में सीटों की कुल संख्या से दो गुणी संख्या में मेरिट लिस्ट जारी की जाए।”
पहली मेरिट लिस्ट में 18,138 छात्र चुने गए थे। मेरिट लिस्ट एक्सटेंड होने के बाद चयनित स्टूडेंट्स की संख्या 31,980 हो गई है। दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सामान्य वर्ग की श्रेणी में 17748; ओबीसी श्रेणी में 6964; एससी श्रेणी में 5480 और एसटी श्रेणी में 1788 स्टूडेंट्स की भर्ती होगी। एक्सटेंडिड मेरिट लिस्ट गुरुवार शाम 4 बजे से पहले वेबसाइट पर जारी होगी। इसके बाद JoSAA पर चॉइस फाइलिंग की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी। परीक्षा में उत्तीण होने वाले छात्रों की संख्या सीटों की संख्या के कम से कम दोगुणी होती है। एक्सटेंडिड मेरिट लिस्ट के स्टूडेंट्स फाइलिंग प्रक्रिया शुरू में शामिल हो सकते हैं।
IIT कानपुर ने JEE (Advanced) 2018 परीक्षा का आयोजन 20 मई को कराया था। एक ही दिन दोनों परीक्षाएं हुई थीं। पेपर 1 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ था। परीक्षा पूरी तरह से कम्प्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित कराई गई थी। नतीजे 10 जून को जारी हुए थे। पंचकूला रीजन के प्रणव गोयल ने 360 में से 337 अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है। वहीं मीनल पारिख महिलाओं में टॉपर हैं। उन्हें 360 में से 318 अंक मिले। JEE Advanced 2018 में इस साल करीब 2.33 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
