आईआईटी जेईई एडवांस 2017 के नतीजे आज सुबह 10 बजे घोषित कर दिए गए। स्टूडेंट्स जेईई एडवांस का रिजल्ट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। जेईई एडवांस जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) का दूसरा चरण होता है, जो पास हुए छात्रों को आईआईटी के बी.टेक कोर्स में एडमिशन दिलाता है। हर साल आईआईटी का यह एग्जाम सेंट्रल बोर्ड अॉफ सेकंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई आयोजित कराता है। इस साल यह एग्जाम 21 मई को हुआ था और 23 आईआईटी की 11 हजार सीटों पर एडमिशन पाने के लिए इसमें 1.7 लाख छात्र इसमें शामिल हुए थे। एग्जाम की आंसर की 4 जून को रिलीज कर दी गई थीं। अब तक छात्रों ने अपने मार्क्स पहले ही कैलकुलेट कर लिए होंगे, लेकिन आधिकारिक नतीजे और रैंक का इंतजार सभी को रहता है, जो अब खत्म होने वाला है।

जिन छात्रों का चयन किया जाएगा, उनका कट अॉफ के नियमों के अनुसार एडमिशन होगा। बता दें कि जेईई एडवांस 2017 में शामिल होने के लिए छात्रों को जेईई मेन 2017 में 2,20000 में रैंक लाना जरूरी होता है।

एेसे देखें नतीजे: सबसे पहले https://jeeadv.ac.in/ पर क्लिक करें। वहां रिजल्ट JEE (ADV) 2017 के लिंक पर जाएं। इसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी चीजें भरें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर भविष्य में काम आने के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।