JIPMER MBBS Result 2016: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) 17 जून 2016 को MBBS Entrance Exam 2016 के नतीजे घोषित कर सकता है। इसके लिए एग्जाम पांच जून 2016 को आजोयित करवाए गए थे। JIPMER में एमबीबीएस की 200 सीटों के लिए 1.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसके लिए 75 शहरों के 275 सेंटरों पर एग्जाम हुए थे।
ऐसे चेक करें MBBS Entrance Exam 2016 के नतीजे
-सबसे पहले JIPMER की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.jipmer.edu.in पर जाएं
-वहां दिए गए एमबीबीएस रिजल्ट पर क्लिक करें
-अपना रोलनंबर और पासवर्ड डालें
-रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
-परिणाम का प्रिंट निकाल लें।