जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन करने से चूक गए छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट आई है, जिसमें नवोदय विद्यालय ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। पहले एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त थी, जिसे आगे बढ़ाते हुए 31 अगस्त कर दिया गया है। अब छात्र और उनके अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और लेटेस्ट अपडेट हासिल कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय में किन छात्रों को मिलेगा प्रवेश ?
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए कुल सीटों को 75 और 25 के रेशो में बांटा गया है, जिसमें 75 प्रतिशत सीटों को ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों के लिए रिजर्व रखा जाता है, जबकि 25 प्रतिशत सीटों को शहरी और ग्रामीण दोनों परिवेश से आने वाले छात्रों लिए निर्धारित किया गया है, जिन्हें मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। ग्रामीण कोटे से प्रवेश पाने के लिए छात्रों का अपने जिले के किसी भी सरकारी, सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3, 4 और 5 में पास होना अनिवार्य होता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में शहरी छात्रों के लिए प्रवेश का नियम
शहरी क्षेत्र से आने वाले छात्रों का अर्थ होता है, ऐसे छात्र जिन्होंने किसी ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी, सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3, 4 और 5 की नहीं की है। ऐसे छात्रों को 25 प्रतिशत कोटे के तहत मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की कि कक्षाओं में मिलती है लेटरल एंट्री ?
जवाहर नवोदय विद्यालय अपनी दो कक्षाओं कक्षा 9वीं और 11वीं में छात्रों को लेटरल एंट्री के जरिए उन सीटों पर प्रवेश देता है, जो सामान्य प्रवेश प्रक्रिया के दौरान खाली रह गई हैं। इन दोनों कक्षाओं की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर 23 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। दोनों कक्षाओं 9वीं और 11वीं के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें ?
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के इच्छुक छात्र या उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यहां दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
स्टेप 1. JNV की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध, JNV Class 6 Admission 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने खुले रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे छात्र का नाम, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और अन्य जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4. जानकारी दर्ज करने के बाद मांगे गए दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, स्कूल का प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपियों को अपलोड करें।
स्टेप 5. भरे गए फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें।
JNV Class 6th admission direct link to apply