भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रही हैं जिसके लिए छात्र आज से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। बीएसएनल ने जूनियर अकाउंट अधिकारी पद के लिए 996 वैकेंसी निकाली हैं। इस पद के लिए आवेदन देने के लिए छात्र बीसीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आपको BSNL Recruitment Exams के साइट  externalbsnlexam.com पर जाना होगा।  आज यानि 11 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरु हो चुके हैं और इस पद के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर का पे स्केल 16400 से 40500 रुपये के बीच है। भर्तियां सर्किल वाइज होनी हैं और लगभग 28 राज्यों के लिए होंगी। बीएसएनएल द्वारा जारी किए गए एक नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद के लिए ऑनलाइन कॉम्पेटेटिव एग्जाम लिया जाएगा। जूनियर अकाउंट अधिकारी के पद की भर्ती के लिए 5 नवंबर को परीक्षा होगी।

इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऐप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी। OC/OBC उम्मीदवारों के लिए फीस 1000 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपये होगी। छात्र फीस ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। जूनियर अकाउंट अधिकारी का पे स्केल 16400 से 40500 रुपये के बीच है। अब बताते हैं कौन इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वह मान्यता प्राप्त संस्थान से M.COM/CA/ICWA/CS पास होना चाहिए। आवेदन करने वालों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। उम्र 20 से 30 साल के भीतर होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी (SC/ST) के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल, OBC के 3 साल और PWD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी। भर्तियां सर्किल वाइज होनी हैं और लगभग 28 राज्यों के लिए होंगी।