January 1 New Year’s Day Google Doodle, Happy New Year 2021 Wishes: आज 1 जनवरी 2021 है आज नए साल का पहला दिन है तो गूगल भी आज डूडल बनाकर सभी को बधाई दे रहा है। गूगल ने आज शानदार डूडल बनाया है। इसमें गूगल को साजाय गया है। गूगल को नीले पीले हरे लाल गुलाबी रंग के ब्लबों की झालर से सजाया गया है। हालांकि गूगल को वैसे ही लाल नीले रंग से लिखा गया है लेकिन इसके O में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। Google के दूसरे वाले O पर एक हट बनाई गई है। इसके सामने एक घड़ी लगी है जिसमें 12 बज रहे हैं। इसके अलावा घड़ी के ठीक ऊपर काले रंग का एक बॉक्स बनाया गया है। इस पर एक लंबी डाल दिखाई गई है। जिस पर पीले रंग का पक्षी बैठा है और वह 2021 के आने का ऐलान कर रहा है।
जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुल जाएगा। जिस पर सबसे पहले आपको दिखाई देगा कि वहां Friday, 1 January लिखा है। नया पेज खुलते ही आपके मोबाइल या कंप्यूटर की डिस्प्ले पर रंग बिरंगे पेपरों की बारिश होने लगेगी। नए साल में सब एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। बड़ों से आशीर्वाद ले रहे हैं।
Happy New Year 2021 Live Updates: हैप्पी न्यू ईयर 2021 के लिए अपने दोस्तों को ऐसे दे बधाई

Highlights
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल, खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट, तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट
नए साल का स्वागत उत्साह के साथ करें क्योंकि यह हमारी गलतियों को सुधारने का दूसरा मौका है। नव वर्ष मंगलमय हो।
दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे, दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे. यही दुआ करते हैं हम ऊपर वाले से, नया साल आपको बहुत-बहुत भाए.
लम्हा-लम्हा वक्त गुजर जाएगा, एक दिन बाद नया साल आएगा, आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की विशेज दे दूं, वरना बाजी कोई और मार जाएगा।
आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे, ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाए, इसी दुआ के साथ आपको नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
नया साल आए बनकर उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला..! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
रोशनी को अंधेरे से पहले, दिलों को धड़कने से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले, आपको और आपके परिवार को, हैप्पी न्यू ईयर 2021 से पहले!!
भुलाकर सारे दुख भरे पल, दिल में बसा लो आने वाला कल, मुस्कुराओ खुलकर चाहे जो भी हो पल... क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के रंग...
जब भी नया साल आता है
हम दुआ करते हैं कि आपको
इस साल भी वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Year 2021
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल, खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट, तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
Happy New Year 2021
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं!
पुराना साल सबसे हो गया है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर. बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम, करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।