देश में फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है। 19 अगस्त, 2024 को रक्षाबंधन था और अब अगले हफ्ते हिंदू धर्म का एक और बड़ा पर्व आने वाला है। दरअसल, अगले हफ्ते 26 तारीख को श्री कृष्ण जन्माष्टमी है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिवस होता है। इस पावन पर्व को पूरे उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है और इस मौके पर तमाम शिक्षण संस्थान और कार्यालय बंद होते हैं, लेकिन इस बार कई राज्यों में जन्माष्टमी पर स्कूलों में छुट्टी घोषित नहीं की है।

26 को जन्माष्टमी और 27 को होगा दही हांडी त्योहार

बच्चों के बीच में अभी इस बात को लेकर बहुत कन्फ्यूजन है कि स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी रहेगी या फिर नहीं। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि जन्माष्टमी की छुट्टी होगी या फिर नहीं और अगर होगी तो फिर कहां होगी और कहां नहीं होगी। बता दें कि 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा और उसके बाद अगले दिन यानि कि 27 अगस्त को दही हांडी का त्योहार होगा।

इन राज्यों में नहीं होगी जन्माष्टमी की छुट्टी

महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई, नागपुर में स्कूल की छुट्टी नहीं होगी।

त्रिपुरा के अगरतला में स्कूल खुलेंगे।

मिजोरम के एजवाल में स्कूल खुले रहेंगे।

कर्नाटक के बेलगावी और बेंगलुरु में स्कूल खुले रहेंगे।

इसके अलावा मध्य प्रदेश में भोपाल, असम में गुवाहाटी, मणिपुर में इम्फाल, अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर, केरला में कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, नागालैंड में कोहिमा में स्कूल खुले रहेंगे। दिल्ली और गोवा में भी स्कूल खुले रहेंगे।

इन राज्यों में जन्माष्टमी की रहेगी छुट्टी

गुजरात के अहमदाबाद, ओडिशा के भुवनेश्वर, चंडीगढ़,तमिलनाडु में चेन्नई, उत्तराखंड में देहरादून, सिक्किम में गंगटोक, तेलंगाना आंध्र प्रदेश में हैदराबाद, राजस्थान में जयपुर, जम्मू, श्रीनगर यूपी के लखनऊ और कानपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार में पटना, छत्तीसगढ़ में रायपुर, झारखंड में रांची, मेघालय में शिलॉन्ग, हिमाचल प्रदेश में शिमला में जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी।