संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा में इस साल जामिया मिलिया में कोचिंग कर रहे 50 फीसदी से अधिक छात्र सफल हुए। बता दें कि यह छात्र जामिया मिलिया इस्लामिया के आवासीय कोचिंग अकादमी में पढ़ते थे। जामिया के अनुसार इस साल यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में 200 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 102 सफल रहे। बता दें कि जामिया हर साल चुने हुए छात्रों को यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कराता है। इसकी तैयारी का लाभ उठाने के लिए छात्रों को परीक्षा भी देना होता है। परीक्षा और आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी या किसी अन्य सवाल-जवाब के लिए जामिया मिलिया के आधिकारिक वेबसाइट http://www.jmi.ac.in पर भी जा सतके हैं।
यूपीएससी की अब मुख्य परीक्षा की तैयारी में एससी छात्र भीः यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद सफल हुए छात्रों ने अब मेंन परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि यूपीएससी की मुख्य परीक्षा 20 सितंबर 2019 को होने वाली है। वहीं इस साल से जामिया मिलिया अकादमी के यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए छात्रों के साथ 30 अन्य छात्रों को भी मेन परीक्षा की तैयारी कराएगी। इन 30 छात्रों में एससी, एसटी, महिला और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को अनोखा मौका दिया जाएगा। गौरतलब है कि जामिया मिलिया इन 30 छात्रों को यह कोचिंग मुफ्त में देगी।
National Hindi News, 15 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मुफ्त कोचिंग का आवेदन ऐसे करेंः बता दें कि इस मुफ्त कोचिंग को पाने के लिए छात्रों को एक हफ्ते के अंदर ही cccp@jmi.ac.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की पूरी परिक्रिया और इससे जुड़े किसी भी तरह के सवाल के लिए जामिया मिलिया के आधिकारिक वेबसाइट http://www.jmi.ac.in पर जा सकते हैं।
Bihar News Today, 15 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यूपीएससी के साथ पीएससी की कोचिंग भी कराता है जामिया मिलियाः जामिया मिलिया कोचिंग अकादमी को 2010 से शुरू किया गया था। बता दें कि अकादमी हर साल आवेदन के बाद लिखित परीक्षा कर कोचिंग के लिए छात्रों का चयन करता है। जामिया मिलिया के अनुसार अकादमी के तरफ से अब तक 200 से अधिक छात्र यूपीएससी की परीक्षाओं में पास हुए हैं। बता दें कि जामिया मिलिया यूपीएससी के साथ पीएससी की कोचिंग भी कराता है। वहीं जामिया मिलिया के कोचिंग अकादमी के अब तक 250 से अधिक छात्र आरपीएससी की परीक्षाओं में सफल रहे हैं।