JAC Jharkhand Board 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं का परिणाम आज यानी 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी कर दिया गया है। परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया गया। परिणाम जारी किए जाने के बाद इसका लिंक एक्टिव कर दिया गया है। छात्र अपने रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in, jac.jharkhand.gov.in पर डायरेक्ट देख सकते हैं। यहां हम परिणाम से जुड़ी सारी डिटेल आपको बता रहे हैं।

ऑनलाइन कैसे चेक करें परिणाम

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।

अब होम पेज पर दिए JAC 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद रोल नंबर आदि जरुरी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।

अब आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

यहां डायरेक्ट देखें झारखंड बोर्ड 12वीं का परिणाम

जेएसी इंटर साइंस परिणाम 2024: देखिए टॉपर्स की लिस्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, निम्नलिखित छात्रों ने साइंस स्ट्रीम से जेएसी 12वीं परीक्षा में टॉप किया है

रैंक 1: स्नेहा – 491 अंक

रैंक 2: रितिका कुमारी – 482 अंक

रैंक 3: पंकज कुमार साहू – 480 अंक

कैसा रहा झारखंड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट

जेएसी इंटर कॉमर्स परिणाम 2024 लाइव अपडेट: जेएसी 12वीं रिजल्ट 2024 में उपस्थित 25,907 छात्रों में से कॉमर्स स्ट्रीम से कुल 23,235 छात्र उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशत 90.60% है। कुल 61% वाणिज्य छात्रों ने प्रथम श्रेणी हांसिल की है।

झारखंड बोर्ड 12वीं का आर्ट्स का परिणाम रहा सबसे अच्छा

झारखंड बोर्ड 12वीं का परिणाम लाइव: आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 2,06,685 छात्र 93.7% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ जेएसी 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। लगभग 40.78% छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की।

झारखंड 12वीं ओवरओल पासिंग प्रतिशत

जेएसी 12वीं परिणाम लाइव:

स्ट्रीम पास प्रतिशत %

साइंस 72.70%

कॉमर्स 90.60%

आर्ट्स 93.7%