http://www.jharresults.nic.in, JAC 10th Result 2018, Jharkhand Board Matric 10th Result 2018, http://www.jac.nic.in, http://www.jac.jharkhand.gov.in: Jharkhand Academic Council आज (12 जून) JAC 10th Result 2018, JAC 10th Class Result 2018 जारी कर दिए हैं। Jharkhand Class 10th Result, JAC Secondary Result 2018, Jharkhand 10th Result 2018 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जारी किया गया। Jharkhand Academic Council ने इस बार JAC Class 10th examination 8 मार्च से लेकर 21 मार्च तक कराए थे। इस साल 10वीं-12वीं की परीक्षा में लगभग 7,48,103 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 10वीं की परीक्षा में बैठने वालों की संख्या 4,31,734 थी।
रिजल्ट वेबसाइट examresults.net/jharkhand, results.gov.in और jharkhand.indiaresults.com पर घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उपर बताई गई किसी एक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज से ‘Jharkhand Board Result 2018, JAC Matric Result 2018, JAC 10th Result 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें। रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
Jharkhand Board JAC 10th Result 2018 LIVE: Check Here

Highlights
2017 में 12वीं साइंस का पास परसेंटेज 52.35 और कॉमर्स का 60.09 फीसद रहा था। इस साल (2018) में 3,17,000 स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च तक चली थीं।
नतीजे देखने के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स इन ऐप्स की मदद ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में JAC results या Jharkhand Board results टाइप करें। रेटिंग्स के हिसाब से बेस्ट एप चुनें।
2018 में 208701 लड़कों ने परीक्षा दी थी, उनमें 128959 यानि 61.79% पास हुए हैं। 219688 लड़कियों ने परीक्षा दी थी उनमें 125871 यानि 57.29% पास हुई हैं।
Jharkhand बोर्ड के 10वीं में 1,01,020 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिविजन आई है। 1,18,046 स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन आई है। वहीं 35,764 स्टूडेंट्स की थर्ड डिवीजन आई है।
नतीजे देखने के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स इन ऐप्स की मदद ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में JAC results या Jharkhand Board results टाइप करें। रेटिंग्स के हिसाब से बेस्ट एप चुनें।
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद साइट पर JAC 10th Result 2018 या JAC Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ऑप्शन में अपना रोल नंबर डालें।
10वीं का पास परसेंटेज 59.48 फीसदी है। परीक्षा में 4 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे जिनमें से लगभग 1,28,595 फेल हो गए हैं। लातेहार जिले का पासिंग परसेंटेज सबसे खराब 38.19% है।
नतीजे देखने के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स इन ऐप्स की मदद ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में JAC results या Jharkhand Board results टाइप करें। रेटिंग्स के हिसाब से बेस्ट एप चुनें।
Jharkhand JAC Class 10 परीक्षा के नतीजे आ चुके हैं। परीक्षा में 23 फीसदी स्टूडेंट्स ने पहली डिविजन हासिल की है। यानी 1,01,020 स्टूडेंट्स पहली डिविजन से पास हुए। वहीं 1,18,046 स्टूडेंट्स (27%) दूसरी डिविजन और 35,764 यानी 9 फीसदी स्टूडेंट्स तीसरी डिविजन से पास हुए हैं।
नतीजे अब वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। आप इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। लॉगइन करें indiaresults.com पर
लातेहार जिले का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. मात्र 38.19% विद्यार्थी पास हो सके हैं। हजारीबाग में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए. 74.45 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। 23 प्रतिशत स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई और 27 प्रतिशत स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन आई।
Jharkhand JAC Class 10 का रिजल्ट बोर्ड ने जारी कर दिया है। 1,01,020 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिविजन आई है। 1,18,046 स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन आई है। वहीं 35,764 स्टूडेंट्स की थर्ड डिवीजन आई है।
जनरल कैटेगरी में 44,752 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें से 64.58 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं। एग्जाम में कुल 2,08,701 स्टूडेट्स बैठे थे। इनमें से 61.79 फीसदी ही पास हुए हैं। वहीं लड़कियों की बात करें तो 57.29 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।
2018 में 208701 लड़कों ने परीक्षा दी थी, उनमें 128959 यानि 61.79% पास हुए हैं। 219688 लड़कियों ने परीक्षा दी थी उनमें 125871 यानि 57.29% पास हुई हैं।
झारखंड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित हो चुका है। झारखंड आर्ट्स का रिजल्ट भी आज (12 जून) ही घोषित किया है। झारखंड 12वीं साइंस में 48.34 और कॉमर्स में 67.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
हजारीबाग जिले में 74.75 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। रांची में 72.93 फीसदी, ईस्ट सिंहभाम में 68.23 फीसदी, कुंटी में 66.93 फीसदी, साहेबगंज में 64.09 फीसदी, गिरिडीह में 63.15 फीसदी और धनबाद में 68.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। झारखंड बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 59.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 2,54,830 स्टूडेंट्स झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।
2017 में 30 मई को ही आ गया था रिजल्टसाल 2017 में 30 मई को इसकी घोषणा कर दी गई थी। इस बार करीब 4.31 लाख स्टूडेंट्स इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं 3.16 लाख स्टूडेंट्स ने मैट्रिक परीक्षा में हिस्सा लिया था।
झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू हुई थीं। परीक्षा 27 मार्च को खत्म होने वाली थी लेकिन यह 3 अप्रैल को खत्म हुई। क्योंकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 26 और 27 मार्च को होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित कर क्रमशः 2 और 3 अप्रैल को आयोजित करवाई थी। 2017 में झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 52.36 फीसदी रहा था।
सबसे पहले Jharkhand Academic Council (JAC) की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जाएं। Jharkhand Board 10th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और मांगी गईं जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट पर क्लिक करते ही Jharkhand Board Result 2018 आपके सामने होगा।
नतीजे देखने के लिए आप अपने स्मार्टफोन की ऐप स्टोर में जाकर इनमें से कोई भी ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं। स्टोर में रेटिंग्स के हिसाब से अपने लिए बेस्ट ऐप डाउनलोड करें।
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का इस साल का पासिंग परसेंटेज 67.49 फीसदी रहा। परीक्षा में 41 हजार के करीब स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे जिनमें से 27,164 ने परीक्षा पास कर ली। इनमें से 6127 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन, 18,266 सेकेंड डिविजन और 2,770 थर्ड डिविजन से पास हुए।
मोबाइल ऐप से रिजल्ट देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। प्ले स्टोर पर रिजल्ट दिखाने के लिए काफी ऐप मौजूद हैं। इनमें से कोई एक ऐप डाउनलोड कर लें। अब इस ऐप को इंस्टॉल करके इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर दें। रिजल्ट जारी होते ही आपके पास अलर्ट आ जाएगा।
4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपना बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट 4 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
JAC के चेयरमैन अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है। झारखंड बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया जाएगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा दूसरी वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं।
जिलेवार नतीजों पर नजर डालें तो पलामू टॉप पर रहा। इसका पास प्रतिशत 65.17% था। गिरिडीह का पास प्रतिशत 61.25%; हजारीबाग का पास प्रतिशत 61.12%; कोडरमा का 58.49%; दिओगढ़ का 55.39%; रांची का 52.17%; डुमका का 50.99%; रामगढ़ 49.50%; धनबाद का 48.73% और पश्चिम सिंहभूम का पास प्रतिशत 47.24% रहा।
कॉमर्स में टॉप पोजिशन पर सिमडेगा जिला 86.5% के पासिंग परसेंटेज के साथ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कोडरमा -78.16%; तीसरे पर रांची-75%; चौथे पर हजारीबाग- 72.51%; पांचवें लोहारडग्गा-72% और खूंटी 71.14% पर है। इन जिलों के स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत सबसे अधिक है।
SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULT टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस देकर JAC10 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस दें और अपना रोल कोड और फिर एक स्पेस देकर नंबर लिख दें। इसके बाद आखिर में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालSM दें। अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें। कुछ ही देर में रिजल्ट आपके सामने होगा।
जेएसी 10वीं परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित होने के बाद छात्र काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.nic.in पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
झारखंड बोर्ड ने पहली बार रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिट कार्ड जारी करने तक की सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया था जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी रुप से परीक्षा हो सके। इसके अलावा नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे।
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर या किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद वहां 'JAC matric result 2018' के लिंक पर क्लिक करे। अब यहां एक नया खुलेगा जिसमें छात्रों को अपना सिर्फ रोल नंबर डालना होगा। अपना रोल नंबर डालने के बाद सबमिट बटन दबाएं। अब कक्षा 10 का रिजल्ट आपके सामने होगा।
साल 2018 में झारखंड बोर्ड में करीब 748,000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 10वीं के लिए 431,734 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं इंटर के लिए करीब 316,369 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
इस बार मैट्रिक और इंटर में 1490 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने इस साल पहली बार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।