JAC 10th 12th Result 2025 Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर सकती है। झारखंड बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में उपस्थित अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। झारखंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी है।
दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बहुत जल्द 10वीं 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं क्लास का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा।
संभावना है कि परिणाम इस महीने जारी किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
4.6 लाख स्टूडेंट बैठे थे इस साल परीक्षा में
जानकारी के मुताबिक, झारखंड बोर्ड ने 10वीं 12वीं कॉपियों की जांच पूरी कर ली है और अब कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है। जेएसी ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी से लेकर 3 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थी। इन परीक्षाओं में करीब 4.6 लाख स्टूडेंट उपस्थित हुए थे। इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट अपने रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करके अपनी JAC मार्कशीट 2025 की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?
झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Results of Examination 2025 सेक्शन में 10वीं के रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (रोल कोड और रोल नंबर) दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।
परिणाम जांचने के लिए वैकल्पिक प्लेटफार्म
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, परिणाम डिजीलॉकर और एसएमएस सेवाओं के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे