JAC 12th Result 2018, Jharkhand Board Ranchi Inter 12th Result 2018 at http://www.jac.nic.in, http://www.jharresults.nic.in, http://www.jac.jharkhand.gov.in: Jharkhand Academic Council (JAC) ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। JAC Result 2018, JAC 12th Result 2018, Jharkhand Intermediate Result 2018, JAC Inter Result 2018 ने आज 7 जून को लगभग 12.30 बजे नतीजे जारी किए। Jharkhand Academic Council, JAC Result 2018, JAC 12th Result 2018, JAC 12th Science Result 2018, JAC 12th Arts Result 2018 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर देख सकते हैं।
इस वर्ष साइंस स्ट्रीम में 48.34% और कॉमर्स स्ट्रीम में 67.49% फीसद स्टूडेंट्स पास हुए हैं। साइंस की परीक्षा में बैठने वाले 93 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स में से 44,677 ने परीक्षा पास कर ली है। वहीं कॉमर्स में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की तादाद 41 हजार से ज्यादा थी जिनमें से 27,164 ने परीक्षा पास कर ली है। Jharkhand Academic Council ने Jharkhand Intermediate Exams 2018 8 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक आयोजित कराए थे। जो स्टूडेंट्स JAC 12th Result 2018, Jharkhand Result 2018, Jharkhand Board Result 2018, Jharkhand Class 12 Result 2018, Jharkhand Class 12 Science Result 2018, Jharkhand Class 12 Commerce Result 2018 का इंतजार कर रहे हैं वह आज (7 जून) दिन में 12 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
JAC 12th Result 2018: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट यहां चैक करें

Highlights
इस वर्ष लड़कों की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक रहा है। कॉमर्स स्ट्रीम में 75.74% लड़कियां और 61.49% लड़के पास हुए हैं।
नतीजे अब विभिन्न वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं और आप अपने स्कोर्स चेक कर सकते हैं। लॉगइन करें indiaresults.com पर। 'Intermediate Class XII (Science & Commerce) Examination Results 2018 NOW AVAILABLE' लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।
कॉमर्स में टॉप पोजिशन पर सिमडेगा जिला 86.5% के पासिंग परसेंटेज के साथ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कोडरमा -78.16%; तीसरे पर रांची-75%; चौथे पर हजारीबाग- 72.51%; पांचवें लोहारडग्गा-72% और खूंटी 71.14% पर है।
जिलेवार नतीजों पर नजर डालें तो पलामू टॉप पर है। इसका पास प्रतिशत 65.17% है। गिरिडीह का पास प्रतिशत 61.25%; हजारीबाग का पास प्रतिशत 61.12%; कोडरमा का 58.49%; दिओगढ़ का 55.39%; रांची का 52.17%; डुमका का 50.99%; रामगढ़ 49.50%; धनबाद का 48.73% और पश्चिम सिंहभूम का पास प्रतिशत 47.24% है।
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे भी जारी हो चुके हैं। कॉमर्स स्ट्रीम का इस साल का पासिंग परसेंटेज 67.49 फीसद है। परीक्षा में 41 हजार के करीब स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे जिनमें से 27,164 ने परीक्षा पास कर ली है। इनमें से 6127 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन, 18,266 सेकेंड डिविजन और 2,770 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।
ऒइस वर्ष साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 48.34 फीसद है। 44,677 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफल हुए हैं। 16,618 स्टूडेंट्स पहली डिविजन; 26,337 दूसरी डिविजन और 1,711 तीसरी डिविजन से पास हुए हैं।
Jharkhand Academic Council, JAC ने Jharkhand JAC 12th result 2018 जारी कर दिए हैं। थोड़ी ही देर में रिजल्ट्स वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे और स्टूडेंट्स अपने मार्क्स देख सकेंगे।
JAC थोड़ी देर में नतीजे जारी कर देगा। नतीजों की घोषणा बोर्ड के चेयरमैन अर्विंद प्रताप सिंह की मौजूदगी में होगी। 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द खत्म होगा।
अगले 10 मिनट के भीतर बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर देगा। Jharkhand Academic Council, JAC के चेयरमैन अर्विंद प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
आपको बता दें पिछले साल 12वीं साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज 52.35 फीसद था। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम का 60.09 फीसद। ओवर ऑल पास परसेंटेज 71.95 फीसद था। लड़कों का पास प्रतिशत 69.19 फीसद और लड़कियों का 74.02 फीसद था। 3,26,107 स्टूडेंट्स ने पिछले साल 12वीं की परीक्षा दी थी। इनमें 90,871 साइंस, 47,622 कॉमर्स और 1,87,610 आर्ट्स के स्टूडेंट्स थे।
नतीजे आप jac.nic.in और jharresults.nic.in पर भी देख सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर लॉगइन करेंगे। इससे वेबसाइट डाउन/क्रैश होने की आशंका है। ऐसे में आप थर्ड पार्टी वेबसाइट https://indiaresults.com और https://examresults.net/ पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं।
नतीजों की घोषणा थोड़ी देर में हो जाएगी। आप इन्हें जल्द ही ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
नतीजे देखने के लिए आप अपने स्मार्टफोन की ऐप स्टोर में जाकर इनमें से कोई भी ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं। स्टोर में रेटिंग्स के हिसाब से अपने लिए बेस्ट ऐप डाउनलोड करें।
स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट स्मार्टफोन पर ऐप के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन पर ऐप स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप स्टोर में जाकर 'jharkhand board result' सर्च करें। रेटिंग के हिसाब से बेस्ट ऐप डाउनलोड करें। ऐप पर अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे आपके फोन पर होंगे।
इस साल 10वीं की परीक्षा में 4,32,000 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। 10वीं की परीक्षा 8 से 21 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थी।
12वीं साइंस और कॉमर्स के बाद आर्ट्स स्ट्रीम और 10वीं के स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार रहेगा। इस साल 10वीं की परीक्षा 4,32,000 स्टूडेंट्स ने दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं के नतीजे 8 जून को जारी हो सकते हैं।
इस वर्ष लगभग 3,17,000 स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी थी। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च 2018 तक चली थीं। ऑनलाइन और एसएमएस के अलावा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट स्मार्टफोन मोबाइल ऐप्स के जरिए भी देख सकते हैं।
इस साल झारखण्ड बोर्ड की 12वीं की साइंस और कामर्स स्ट्रीम की परीक्षा में 3.17 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटरमीडिएट परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए प्रदेश भर में 1490 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे Jharkhand Academic Council, Ranchi जारी करेगी। रिजल्ट दोपहर लगभग 12 बजे जारी होंगे। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
परीक्षा केंद्र में कड़ी निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। साल 2018 की परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पहली बार एग्जाम से जुड़े सभी काम जैसे रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड जारी करना आदि ऑनलाइन किए थे।