JAC 12th Arts Result 2018, JAC Intermediate 12th Result 2018 Arts: Jharkhand Academic Council (JAC) अपना 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। आर्ट्स के नतीजे आज जारी नहीं होंगे। JAC Result 2018, JAC 12th Result 2018, Jharkhand Intermediate Result 2018, JAC Inter Result 2018 आज 20 जून को रिजल्ट जारी नहीं करेगा। JAC चेयरमैन अरविंद प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “नतीजे आज जारी होने की बातें सिर्फ अफवाह हैं। हमारी कोशिश है कि नतीजे सोमवार तक जारी कर दिए जाएं। नतीजे की तारीख का ऐलान हम इस सप्ताह के अंत तक करेंगे।”
Jharkhand Academic Council, JAC Result 2018, JAC 12th Result 2018, JAC 12th Arts Result 2018, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। Jharkhand Academic Council ने Jharkhand Intermediate Exams 2018 8 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक आयोजित कराए थे। स्टूडेंट्स JAC 12th Result 2018, Jharkhand Result 2018, Jharkhand Board Result 2018, Jharkhand Class 12 Result 2018, Jharkhand Class 12 Arts Result 2018 के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


12वीं आर्ट्स के नतीजे आप indiaresults.com और examresults.net पर भी देख सकेंगें। ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ने के कारण हो सकता है आपको नतीजे देखने में परेशानी हो। ऐसे में इन वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं।
झारखंड 10वीं बोर्ड के नतीजों में इस साल लड़कों ने बाजी मारी। लड़कों का पास परसेंटेज 61.79% और लड़कियों का 57.29% रहा है। परीक्षा में 128956 लड़के और 125878 लड़कियां पास हुई हैं।
इस वर्ष लड़कों की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक रहा है। कॉमर्स स्ट्रीम में 75.74% लड़कियां और 61.49% लड़के पास हुए हैं।
इस वर्ष 3.17 लाख स्टूडेंट्स 12वीं आर्ट्स परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। नतीजे आप jac.ac.in और jharresults.nic.in पर देख सकेंगे। परीक्षा 8 से 27 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी।
2017 में 12वीं साइंस का पास परसेंटेज 52.35 और कॉमर्स का 60.09 फीसद रहा था। इस साल (2018) में 3,17,000 स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च तक चली थीं।
इस वर्ष साइंस का पास प्रतिशत 48.34% और कॉमर्स का 67.49% रहा है। वहीं 10वीं का पास प्रतिशत 59.48% रहा है।
Jharkhand Academic Council, JAC 12वीं आर्ट्स के नतीजे आज जारी नहीं करेगा। JAC चेयरमैन अरविंद प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "नतीजे आज जारी होने की बातें सिर्फ अफवाह हैं। हमारी कोशिश है कि नतीजे सोमवार तक जारी कर दिए जाएं। नतीजे की तारीख का ऐलान हम इस सप्ताह के अंत तक करेंगे।"
बोर्ड पहले ही 12वीं साइंस और कॉमर्स और 10वीं के नतीजे जारी कर चुका है। 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे 7 जून को और 10वीं के नतीजे 12 जून को जारी किए गए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 12वीं आर्ट्स के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि वे नियमित झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।