JAC 10th Result 2018, Jharkhand Board Matric 10th Result 2018 Today at http://www.jac.nic.in, http://www.jharresults.nic.in, http://www.jac.jharkhand.gov.in: झारखंड बोर्ड आज यानी मंगलवार 12 जून को 10वीं के नतीजे जारी कर देगा। बोर्ड पहले ही 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर चुका है। 10वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार आज समाप्त होगा। नतीजे शाम 4.30 बजे जारी किए जाएंगे। रिजल्ट आप ऑनलाइन देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। नतीजे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से देख सकते हैं। सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन तरीका। नतीजे वेबसाइट examresults.net/jharkhand, results.gov.in और jharkhand.indiaresults.com पर जारी किए जाएंगे। इन्हीं वेबपोर्टल्स पर आप नतीजे देख सकते हैं। लॉगइन करें किसी भी एक पर। अब ‘Jharkhand Board Result 2018, JAC Matric Result 2018, JAC 10th Result 2018’ लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर भरने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं।
नतीजे देखने का ऑफलाइन तरीका एसएमएस का है। इसके लिए स्टूडेंट्स फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें – RESULT<space>JAC10<space>ROLL CODE + ROLL NO<space>REGISTRATION NUMBER – और इसे 56263 नंबर पर सेंड कर दें। बता दें इस वर्ष 10वीं-12वीं की परीक्षा में लगभग 7,48,103 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। इनमें से 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 4,31,734 उम्मीदवार उपस्थित हुए। झारखण्ड शैक्षणिक परिषद (JAC Board) परिणाम जारी करेगा। JAC 10 वीं के परिणाम 2018 को सामान्यतः JAC माध्यमिक परिणाम 2018 या झारखंड मैट्रिक परिणाम 2018 के नाम से भी जाना जाता है। झारखंड अकादमी परिषद (JAC) रांची ने इस साल 8 मार्च से 21 मार्च, 2018 तक JAC कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी। 954 परीक्षा केंद्रों में JAC कक्षा 10 की परीक्षा के लिए लगभग 4,31,734 उम्मीदवार उपस्थित हुए।

