Indian Bank PO Admit Card 2018 जारी हो चुके हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक 417 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती करने जा रहा है। चलिए सबसे पहले जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। वेबसाइट http://www.indianbank.in/career पर जाएं। होम पेज से करियर टैब सिलेक्ट करें और करेंट ओपनिंग्स में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स रिक्रूटमेंट में जाएं। यहां से “Indian Bank PO Pre Exam Admit Card 2018 Download” लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड सबमिट करें और लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिमिनरी परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी।

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन परीक्षा के आधार पर होगा। प्रीलिमिनरी परीक्षा के नतीजे 17 अक्टूबर 2018 को जारी कर दिए जाएंगे। प्रीलिमिनरी परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा देंगे। मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। मेन परीक्षा 4 नवंबर 2018 को होगी। कुल 417 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से सामान्य वर्ग के 212, ओ.बी.सी. वर्ग के 112, एस.टी. वर्ग के 31 और एस.सी. वर्ग के 62 पदों पर भर्ती होगी।

परीक्षा पैटर्न- प्रीलिमिनरी परीक्षा में इंग्लिश, क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से जुड़े सवाल होंगे। परीक्षा 100 मार्क्स होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इंग्लिश विषय से 30 और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी सेृ 35-35 प्रश्न होंगे। पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी और एक गलत जवाब के 0.25 अंक काटे जाएंगे। वहीं मेन परीक्षा में रीजनिंग एंड कम्प्यूटर एप्टिट्यूड, जनरल/ इकॉनोमी/बैंकिंग अवेयरनेस; इंग्लिश और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रेटिशन विषयों से जुड़े प्रश्न होंगे।