Indian Air Force Airmen Result 2018 19, IAF Airmen Result 02/2019: भारतीय वायुसेना में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल भारतीय वायुसेना के एअरमैन 02/2019 के ग्रुप एक्स और वाई पदों के परिणाम मंगलवार (9 अक्टूबर) को घोषित होने हैं। यह नतीजे सेंट्रल एअरमैन सेलेक्शन बोर्ड (CASB) आधिकारिक वेबसाइट http://www.airmenselection.cdac.in पर जारी किए जाएंगे। वेबसाइट पर एक साथ कई यूजर्स के लॉगिन होने के चलते खुलने में समस्या आ सकती है। अभ्यर्थी किसी तरह का एरर आने पर कुछ देर बाद प्रयास करें। वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन में कहा गया है, ”प्रिय अभ्यर्थियों, STAR 02/2019 के परिणाम आपके लॉगिन पर 9 अक्टूबर, 2018 को सुबह 11 बजे अपलोड कर दिए जाएंगे।” रिजल्ट के बाद सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति शुरू होगी।
वायुसेना ने ग्रुप ‘एक्स’ ट्रेड (एजुकेशनल इंस्ट्रक्टर ट्रेड छोड़कर) तथा ग्रुप ‘वाई’ ट्रेड्स (ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, इंडिया एअरफोर्स पुलिस, इंडिया एअरफोर्स सिक्योरिटी एंड म्यूजिशियन ट्रेड्स छोड़कर) के तहत अविवाहित अभ्यर्थियों के लिए भर्तियां निकाली थीं। आवेदन के लिए 3 जुलाई से 24 जुलाई, 2018 तक का समय दिया गया था।
Indian Air Force Airmen Result 2018
IAF Airmen Recruitment 2018 Star 02/2019 में लगभग पांच लाख युवकों ने आवेदन किया था। 13 सितंबर से 16 सितंबर के बीच हुई ऑनलाइन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी मंगलवार, सुबह 11 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा के पहले चरण (ऑनलाइन) में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा। PET के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किए जाएगा।
अभी तक PET की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, पर माना जा रहा है कि ऑनलाइन टेस्ट के नतीजों की घोषणा के बाद, शारीरिक परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी। PET के तहत अभ्यर्थियों को कई टास्क दिए जाएंगे। इनमें 6 मिनट 30 सेकंड के भीतर 1.6 किलोमीटर की दौड़, 10 पुश-अप्स, 10 सिट-अप्स और तय समय में 20 स्क्वाट्स करने होते हैं।
ऑनलाइन और PET पास करने के बाद अभ्यर्थियों को एडाप्टेबिलिटी टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें एक लिखित परीक्षा होती है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा इसलिए कराई जाती है ताकि जांचा जा सके कि अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना और सैनिक जीवन के वातावरण में ढल सकता है या नहीं।
