India Post GDS Result 2024, India Post GDS 1 Merit List: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए नौ क्षेत्रों की मेरिट सूची जारी कर दी है। इंडिया पोस्ट रिजल्ट 2024 राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर पूर्व के लिए 22 अगस्त को indiapostgdsonline.gov.in पर जारी कर दिया गया है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजे बाद में घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए नौ क्षेत्रों उत्तर प्रदेश (यूपी), राजस्थान, एमपी (मध्य प्रदेश), बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश (एचपी), छत्तीसगढ़, झारखंड और नॉर्थ ईस्ट ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस), बीपीएम और एबीपीएम के 44228 पदों के लिए मेरिट सूची जारी की गई है। आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर आप मेरिट सूची देख सकते हैं। बता दें कि एपी, असम, दिल्ली, गुजरात, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, टीएन और डब्ल्यूबी सर्कल के लिए परिणाम पहले ही 19 अगस्त को इंडिया पोस्ट द्वारा घोषित कर दिया गया था।

इंडिया पोस्ट जीडीएस परिणाम 2024 की मेरिट सूची कैसे करें डाउनलोड

चरण-1: सबसे पहले इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: बाईं ओर दिए गए ‘शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स’ टैब पर क्लिक करें।

चरण 3: उस राज्य का चयन करें जिसके लिए आपने आवेदन किया है।

चरण 4: इंडिया पोस्ट जीडीएस पीडीएफ डाउनलोड करें।

चरण 5: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की जानकारी चेक करें।