India Post GDS 2025 Registration: इंडिया पोस्ट द्वारा ग्रामीण डाक सेवक पदों पर जारी की गई 21,413 रिक्तियों में आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है, जो उम्मीदवार अभी तक इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अपना पंजीकरण नहीं कर सके हैं, वह आज 3 मार्च की शाम तक अपना रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर कर सकते हैं, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
India Post GDS 2025 Registration: किन राज्यों में होगी नियुक्तियां ?
इंडिया पोस्ट द्वारा ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां देश के 23 डाक सर्कल में की जाएगी, जिसमें जिनमें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं।
India Post GDS 2025 Registration: किन पदों पर होनी है भर्तियां ?
इंडिया पोस्ट के इस भर्ती अभियान के तहत पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के रिक्त पड़े 21,413 पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है।
India Post GDS 2025 Registration: पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
Direct Link to Apply India Post GDS Recruitment 2025
आयुसीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। (इंडिया पोस्ट द्वारा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।)
India Post GDS 2025 Registration: आवेदन शुल्क कितना है ?
सामान्य श्रेणी- 100 रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, ट्रांसवुमेन और महिला- कोई शुल्क नहीं।
India Post GDS 2025 Registration: वेतन और लाभ
इंडिया पोस्ट द्वारा इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को समय से संबंधित निरंतरता भत्ता (TRCA) प्रणाली के तहत वेतन मिलेगा, जिसमें 3% वार्षिक वेतन वृद्धि और महंगाई भत्ता शामिल है। इसके अलावा जीडीएस ग्रेच्युटी, सेवा मुक्ति लाभ योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा प्रावधान जैस अतिरिक्त लाभ भी शामिल किए गए हैं।
पद का नाम | वेतन |
शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम) | 12,000 – 29,380 रुपये |
सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक | 10,000 – 24,470 रुपये |