Independence Day Shayri In Hindi 2024 (15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी इन हिंदी): 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस के मौके पर ये शायरी अपने दोस्तों को भेजकर बधाई दे सकते हैं। उनका और आपका दिन बन जाएगा।
- दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रह, निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो-जाफ़र मलीहाबाद
- वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है, मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में- चकबस्त ब्रिज नारायण
- वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे, मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा-अज्ञात
- उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता,जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें-अज्ञात
- वतन की पासबानी जान-ओ-ईमाँ से भी अफ़ज़ल है,मैं अपने मुल्क की ख़ातिर कफ़न भी साथ रखता हूँ-अज्ञात
- ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा, आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है-अमीन सलौनवी
- ऐ अहल-ए-वतन शाम-ओ-सहर जागते रहना,, अग़्यार हैं आमादा-ए-शर जागते रहना-जाफ़र मलीहाबादी
- है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें, इस लिए अपना करेंगे जान-ओ-तन क़ुर्बान हम-अज्ञात
- तन-मन मिटाए जाओ तुम नाम-ए-क़ौमीयत पर, राह-ए-वतन पर अपनी जानें लड़ाए जाओ- लाल चन्द फ़लक