IIT JAM 2019: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2019 के स्कोरकार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट jam.iitkgp.ac.in पर जारी कर दिए हैं। जो छात्र इस वर्ष की IIT JAM परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड 02 अप्रैल को जारी किये गए हैं तथा 31 जुलाई, 2019 तक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। JAM 2019 परीक्षा का परिणाम मार्च 2019 में जारी किया गया था और यह परीक्षा 10 फरवरी 2019 को दो पालियों में आयोजित की गई थी।
फरवरी माह में आयोजित इस परीक्षा में जो छात्र सम्मिलित हुए थे वे अपने स्कोरकार्ड जल्द डाउनलोड करें। उम्मीदवारों की रैंक और मेरिट लिस्ट भी जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से अपना स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिये गए हैं।
कैसे डाउनलोड करें IIT JAM 2019 स्कोरकार्ड
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitkgp.ac.in पर जाएं।
– अब होमपेज पर ‘JAM 2019 Scorecard..JOAPS’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब आप लॉगिन पेज पर लैंड होंगे।
– अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करें।
– आपका स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, JAM 2019 रैंक और मेरिट लिस्ट 05 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी। स्कोरकार्ड में केवल ऑल इंडिया रैंक (AIR) प्रदर्शित की गई है। छात्र अब IIT और IISc में इन रैंकों के आधार पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेंगे। आईआईटी में एमएससी कोर्स में प्रवेश के लिए JAM प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। JAM 2019 की वेबसाइट पर प्रवेश के आवेदन फॉर्म जमा करना 11 अप्रैल से शुरू होगा और 24 अप्रैल, 2019 को समाप्त होगा।
