IIMC Result 2018, IIMC Entrance Exam Result 2018 Date: IIMC ने अपनी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे आज यानी गुरुवार 21 जून को जारी कर दिए हैं। IIMC entrance examinations 2018 results, IIMC result, IIMC result 2018 अब उम्मीदवार ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको iimc.nic.in पर विजिट करना होगा। IIMC entrance examinations 2018 results, IIMC result, IIMC result 2018 पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में जारी किए गए हैं। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। IIMC entrance examinations 2018 results, IIMC result, IIMC result 2018 देखने के लिए विजिट करें iimc.nic.in पर। अपनी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

एक pdf फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे। अपना रोल नंबर देखने के लिए ‘Ctrl+F’ टाइप करें और फिर सर्च बॉक्स में अपना रोल नंबर डालें। नतीजे आप देख सकते हैं। IIMC की प्रवेश परीक्षा 26 और 27 मई को आयोजित हुई थी। अंग्रेजी पत्रकारिता पाठ्यक्रम के लिए जीडी / इंटरव्यू राउंड 2 जुलाई से 7 जुलाई, 2018 तक आयोजित किया जाएगा। हिंदी पत्रकारिता और विज्ञापन के उम्मीदवारों को 3 जुलाई से 6 जुलाई, 2018 तक जीडी / विज्ञापन के लिए उपस्थित होना होगा, जबकि रेडियो और टीवी पत्रकारिता उम्मीदवारों को 4 जुलाई से 6 जुलाई, 2018 तक उपस्थित होना होगा।

हर साल IIMC स्नातकोत्तर पत्रकारिता पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराता है। IIMC ADVERTISING & PUBLIC RELATIONS, ENGLISH JOURNALISM, HINDI JOURNALISM, RADIO & TV JOURNALISM, ODIA JOURNALISM, MALAYALAM JOURNALISM, MARATHI JOURNALISM और URDU JOURNALISM कोर्सेज के रिजल्ट आज जारी हो चुके हैं।