IIMC Result 2018, IIMC Entrance Exam Result 2018 Date: IIMC entrance examinations 2018 के नतीजे आज यानी 20 जून को घोषित नहीं किए जाएंगे। IIMC entrance examinations 2018 results, IIMC result, IIMC result 2018 कल यानी 21 जून को हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “आईआईएमसी सर्वर, iimc.nic.in में समस्या के कारण, प्रवेश परीक्षा के परिणाम IIMC entrance examinations 2018 results, IIMC result, IIMC result 2018 आज घोषित नहीं होंगे। नतीजे कल 21 जून को घोषित होने की संभावना है। प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, iimc.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।” IIMC की प्रवेश परीक्षा 26 और 27 मई को आयोजित की गई थी।

अंग्रेजी पत्रकारिता पाठ्यक्रम के लिए जीडी / इंटरव्यू राउंड 2 जुलाई से 7 जुलाई, 2018 तक आयोजित किया जाएगा। हिंदी पत्रकारिता और विज्ञापन के उम्मीदवारों को 3 जुलाई से 6 जुलाई, 2018 तक जीडी / विज्ञापन के लिए उपस्थित होना होगा, जबकि रेडियो और टीवी पत्रकारिता उम्मीदवारों को 4 जुलाई से 6 जुलाई, 2018 तक उपस्थित होना होगा। चलिए अब जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका। रिजल्ट देखने के लिए लॉगइन करें IIMC की ऑफिशियल वेबसाइट iimc.nic.in पर। ‘IIMC entrance examinations 2018 results, IIMC result, IIMC result 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। एक pdf फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे। अपना रोल नंबर देखने के लिए ‘Ctrl+F’ टाइप करें और फिर सर्च बॉक्स में अपना रोल नंबर डालें। नतीजे आप देख सकते हैं।

हर साल प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) में स्नातकोत्तर पत्रकारिता पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित कराता है। IIMC पत्रकारिता (अंग्रेजी); पत्रकारिता (हिंदी); पत्रकारिता (ओडिया); पत्रकारिता (उर्दू); पत्रकारिता (मराठी); पत्रकारिता (मलयालम); रेडियो और टीवी पत्रकारिता और विज्ञापन और जनसंपर्क जैसे डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर करता है।