IIM Sambalpur: देश के प्रमुख मैनेजमेंट संस्थानों में से एक IIM संबलपुर का 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया, और इसके साथ ही इस संस्थान ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली। संस्थान के 370 छात्र स्नातक हो गए। इसमें सबसे खास बात यह है कि स्नातक होने वाले छात्रों में 90 प्रतिशत
IIM संबलपुर के लिए यह पहला अवसर था, कि पांच क्षेत्रों के कार्यक्रमों के छात्रों ने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। इसमें से 316 छात्रों का 9वां एमबीए बैच (2023-25), कार्यकारी एमबीए में 38 छात्रों का दूसरा बैच (2022-24), वर्किंग प्रोफेशनल्स एमबीए में 10 छात्रों का पहला बैच (2023-25), 6 पीएचडी स्कॉलर और वर्किंग प्रोफेशनल्स पीएचडी का बैच शामिल है।
नीट-यूजी 2025 के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें कहां और कैसे डाउनलोड करें हॉल टिकट
छात्रो को मिला गोल्ड मेडल
संबलपुर के स्नातक समारोह में छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को भी मान्यता दी गई, क्योंकि उन्हें क्रमशः एमबीए, एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम और एमबीए फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम में अकादमिक प्रदर्शन के लिए चेयरमैन द्वारा स्वर्ण पदक दिए गए। 80 वर्षीय उद्यमी जीएम गुप्ता ने भी एमबीए फॉर वर्किंग प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए अपनी डिग्री प्राप्त की। इस दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा शामिल हुए थे।
पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, यहां है एकदम ताजा जानकारी
कार्यक्रम में क्या बोले पीके मिश्रा?
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने कहा कि भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य केवल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का एक आंकड़ा भर नहीं है बल्कि यह लाखों लोगों को गरीबी से उबारने, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा स्थापित करने और ऊर्जा, सुरक्षा और डिजिटल सशक्तिकरण हासिल करने का एक खाका भी है।
टीएस इंटर सेकंड ईयर रिजल्ट इस दिन होगा जारी, इस Direct Link से डाउनलोड करें मार्क्स मेमो
उन्होंने कहा कि हम अभूतपूर्व गति से तकनीकी सफलताएं देख रहे हैं। आपूर्ति शृंखलाओं की फिर से कल्पना की जा रही है और व्यापार संबंधों को फिर से परिभाषित किया जा रहा है। जलवायु और स्थिरता हर बातचीत के केंद्र में हैं और इस मंथन के बीच एक बात स्पष्ट है कि भविष्य सिर्फ विरासत में नहीं मिलेगा, बल्कि इसे बनाया जाएगा।