इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के जनवरी सेशन में एडमिशन लेने की आज (20 मार्च) आखिरी तारीख है। ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग से अंडरग्रैजुएट कोर्सेस में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राएं आज अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि पहले एडमिशन की लास्ट डेट 10 मार्च थी जिसे बाद में बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया गया था। स्टूडेंट्स 20 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन वेबसाइट्स पर होगा रजिस्ट्रेशन

एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को सबसे पहले ignouiop.samarth.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहीं ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) कार्यक्रमों के लिए, रजिस्ट्रेशन ignouadmission.samarth.edu.in पर होगा। छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन और ओडीएल पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। यहां सभी कोर्सेस की एडमिशन फीस 300 रुपए है। ये भी जान लें कि 20 मार्च तक आवेदन की सुविधा लेट फीस के साथ दी गई है। आपको 200 रुपये लेट फीस देकर अप्लाई करना होगा।

इन कोर्स में मिलेगा दाखिला

इग्नू में 20 मार्च जिन कोर्स में दाखिला लेने की आखिरी तारीख है उन कोर्सेस में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएलआईएस, बीबीए, बीटीएस, बीएएयूडी, एमए, एमबीए, एमकॉम, एमफिल और एमएलाईएस शामिल है। इनमें से कुछ के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है जिनकी डिटेल आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी। इन कोर्सेस की फीस डिटेल भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन कोर्सेस की फीस 4200 से 15200 रुपये तक है।

ऐसे करें आवेदन

एडमिशन प्रक्रिया के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। स्क्रीन पर फ्लैश हो रहे ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर क्लिक करें। एक नई विंडो खुल जाएगी। नई विंडो के पेज पर जाकर सबसे नीचे I have read and understood the instructions given above. ऑप्शन को चेक करें और आगे बढ़ें। इसके बाद सभी आवश्यक रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें। लॉगिन नेम और पासवर्ड सेट करें। सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें। इसके बाद ईमेल आईडी और फोन नंबर पर प्राप्त लॉगिन डिटेल्स आ जाएगी। इन डिटेल्स का इस्तेमाल कर आगे की प्रक्रिया पूरी करें।