IGNOU TEE June Result 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एंड परीक्षा जून 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं।
परीक्षा में 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। परीक्षा कुल 831 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इग्नू के प्रवक्ता ने कहा कि परिणाम उन अभ्यर्थियों के लिए घोषित किया गया है, जो अब तक टीईई परीक्षा में शामिल हुए हैं और जिनके पेपर विश्वविद्यालय द्वारा चिह्नित किए गए हैं। परीक्षा 5 सितंबर 2022 तक चलेगी।
वहीं जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तिथि है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in के जरिए विभिन्न स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए अभ्यर्थी को 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। पहले री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अग स्त 2022 थी, जिसे 25 अगस्त 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था।
बता दें कि इग्नू ने इस बार जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को कई बार आगे बढ़ाया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
How to Check IGNOU TEE June Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए June 2022 Term End Examination Result Declared के लिंक पर क्लिक करें।
-अब रोल नंबर दर्ज करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
