IGNOU TEE June 2025 Practical Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन 2025 (IGNOU TEE 2025) के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, इग्नू जून टीईई 2025 प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जुलाई, 2025 से शुरू होंगी और 8 सितंबर, 2025 तक चलेंगी। ये परीक्षाएं डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों सहित कई तरह के कार्यक्रमों के लिए विभिन्न अध्ययन केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।

डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के छात्र IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट atignou.ac.in पर जाकर विस्तृत प्रैक्टिकल डेटशीट को चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

IGNOU TEE June 2025 Practical Exam: किन प्रोग्राम के लिए आयोजित हो रही हैं प्रैक्टिकल परीक्षाएं ?

जिन डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए यह परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं, उनकी डिटेल नीचे दी गई है।

सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र (सीआईटी)
मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट में प्रमाण पत्र (सीएमएडी)
कंप्यूटर अनुप्रयोगों में मास्टर (एमसीए और एमसीएन्यू) कंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातक (बीसीए और बीसीएसंशोधित)
कंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीसीए और पीजीडीसीए_न्यू)
बिजनेस स्किल्स में प्रमाण पत्र (सीबीएस)
कंप्यूटर विज्ञान में अनुप्रयोगों के साथ गणित में विज्ञान के मास्टर (एमएससी (एमएसीएस))
सूचना सुरक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीआईएस)
आधुनिक कार्यालय अभ्यास में डिप्लोमा (डीएमओपी)
सूचना सुरक्षा में उन्नत प्रमाण पत्र (एसीआईएसई)
भू-सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीजीआई)
भू-सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र (पीजीसीजीआई)
भू-सूचना विज्ञान में विज्ञान के मास्टर (एमएससीजीआई)

IGNOU practical exam  2025: परीक्षाएं कितनी शिफ्ट में होंगी ?

जून 2025 टीईई प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जुलाई से शुरू होंगी और यह दो शिफ्ट में पूरी की जाएंगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी।

IGNOU TEE June 2025:  कैसे डाउनलोड करे इग्नू टीईई प्रैक्टिकल एग्जाम शेड्यूल 2025

उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके जून टर्म एंड एग्जामिनेशन 2025 शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं।

चरण 1. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।

चरण 2. होम पेज पर दिख रहे “घोषणा” सेक्शन में पर क्लिक करें।

चरण 3. अब नए खुले पेज पर “जून 2025 टीईई प्रैक्टिकल डेट शीट”  के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. स्क्रीन पर खुले पीडीएफ में अपने प्रोग्राम का नाम, कोर्स कोड, तिथि और शिफ्ट की जांच करें।

स्टेप 5. इस न 2025 टीईई प्रैक्टिकल डेट शीट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

IGNOU TEE June 2025 Practical Exam Date