इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर 2017 के अंतिम टर्म के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने नतीजों की घोषणा, समय से पहले ही कर दी है। वेबसाइट पर ‘अर्ली डेक्लेरेशन ऑफ डिसेंबर 2017 एग्जाम रिजल्ट (न्यू)’ का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन पर क्लिक कर सभी उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकेंगे। गत वर्ष दिसंबर 2017 की परीक्षा 1 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा देशभर में विभिन्न केद्रों पर आयोजित कराई गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 4,97,883 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए एनरोलमेंट कराया था।जानकारी के लिए आपको बता दें कि नतीजे घोषणा के बाद सर्वर पर लोड काफी ज्यादा बढ़ गया था जिसके कारण यूनिवर्सिटी की वेबसाइट धीमी हो गई थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य है और उम्मीदावरों को नतीजे चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी। चलिए अब बताते हैं नतीजे चेक करने का तरीका।
CBSE Date Sheet 2018: बोर्ड परीक्षा डेट शीट को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार! जानिए पूरी खबर
ऐसे देखें रिजल्ट</strong>
-सबसे पहले वेबसाइट http://www.ignou.ac.in पर जाएं।
-होम पेज पर ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें।
-अब विंडो में उपलब्ध ऑप्शन्स में से ‘टर्म एंड’ एग्जाम पर क्लिक करें।
-सबसे ऊपर दिख रहे ‘Early Declaration of December 2017 Exam Result (New)’ पर क्लिक करें।
-अब एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको अपनी डीटेल्स सब्मिट करनी होगी।
-अपना 9 डिजिट का एनरोलमेंट नंबर डालें।
-सब्मिट पर क्लिक करें।
-आपका रिजल्ट खुल जाएगा, डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
IBPS Clerk Mains Admit Card 2017: प्रवेश पत्र जारी, यूं करें डाउनलोड, 21 जनवरी को होगी परीक्षा
नोट: उम्मीदवारों के मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के बाद ग्रेड कार्ड्स जारी किए जाएंगे। वहीं जो उम्मीदवार परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं वे दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए उन्हें री-एग्जामिनेशन का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, री-एग्जामिनेशन फॉर्म फरवरी 2018 तक जारी होंगे और फिर दोबारा परीक्षा जून 2018 में हो सकती है। कर दिया जाएगा।

