IGNOU TEE Admit Card 2022 Released News In Hindi: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जून टर्म एंड एग्जाम (IGNOU June TEE 2022) के लिए एडमिट कार्ड (IGNOU June TEE Admit Card 2022) जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इग्नू की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन जून 2022 टर्म एंड परीक्षा 22 जुलाई से होगी और 5 सितंबर को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट भी आगे बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी दाखिले के लिए 31 जुलाई 2022 तक पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in के जरिए करना होगा।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी को 250 रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा। इग्नू ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन से पहले जारी नोटिस को जरूर पढ़ें।

How to Download IGNOU June TEE Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटignou.ac.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
-यहां रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें डाउनलोड करें।