IGNOU Result June 2018 Grade Card : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने IGNOU टर्म एंड इग्जामिनेशन जून 2018 के परिणाम प्रकाशित कर दिये हैं। जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना परीक्षा परिणाम IGNOU के आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर देख सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि अगर किसी विद्यार्थी पर परीक्षा में धांधली करने का आरोप लगता है तो उनके परिक्षा परिणाम तत्काल रद्द कर दिये जाएंगे। यूनिवर्सिटी ने BCA/MCA/MP/MPB समेत दूसरे कोर्स के लिए ग्रेड कार्ड भी जारी कर दिया है। ग्रेड कार्ड को भी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.inसे डाउनलोड किया जा सकता है। IGNOU की तरफ से कहा गया है कि छात्रों को असाइनमेंट में मिले नंबर भी जल्द ही बेवसाइट पर अपलोड कर दिये जाएंगे।
ऐसे करें डाउनलोड :
-सबसे पहले विद्यार्थियों को IGNOU के आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।
-इसके बाद उन्हें स्क्रीन पर नजर आ रहे ‘Results’ (परिणाम) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-‘Results’ पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
-इसके बाद पेज के बाईं तरफ नजर आए रहे ऑप्शन ‘Term end’ को क्लिक करना होगा।
-इसके बाद छात्रों को ‘Early declaration of June 2018 exam result’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-इस पेज पर छात्रों को अपना 9 अंकों का इनरॉलमेंट नंबर दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-इतनी प्रक्रिया को करने के बाद छात्र अपना परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर देख सकते हैं।
-डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपने परीक्षा परिणाम को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
