IGNOU July Registration 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in के जरिए 25 अगस्त 2022 तक पंजीकरण कर सकते हैं। पहले पंजीकरण की लास्ट डेट 12 अगस्त 2022 थी।

बता दें कि इससे पहले री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया था। अब तिथि के अनुसार अब अभ्यर्थी विभिन्न स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 25 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है।

इस संबंध में इग्नू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी को 250 रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान आनलाइन ही किया जाएगा।

वहीं इग्नू ने जून टर्म एंड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 22 जुलाई 2022 से शुरू होकर 5 सितंबर 2022 तक चलेगी। परीक्षा जारी गाइलाइंस के तहत संपन्न कराई जाएगी।

How to Apply IGNOU July Registration 2022: ऐसे करें पंजीकरण

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं।
-अब New Registration पर क्लिक करें।
-मेल आईडी आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-अब सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।