Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने स्थगित/रद्द हुई टर्म एंड परीक्षाओं का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें BCA और MCA समेत कई प्रोग्राम्स के एग्जाम रद्द कर दिए गए थे। बहरहाल नया शेड्यूल ignou.ac.in पर जारी कर दिया गया है। नए शेड्यूल के मुताबिक, अब दिसंबर की टर्म एंड परीक्षा (TEE) 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। IGNOU ने BES-121 परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया है। इसकी परीक्षा 8 दिसंबर को होनी थी लेकिन अब यह 17 दिसंबर को दोपहर के सेशन में कराई जाएगी। इसके अलावा BES-123 की परीक्षा 11 दिसंबर को होनी थी लेकिन इसकी तारीख भी बदल कर 31 दिसंबर 2018 तक दी गई है।

परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी हो चुका है लेकिन परीक्षा केद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों को पहले से ही अलॉट किए गए हैं उन्हीं पर ही परीक्षा आयोजित होगी। चलिए जानते हैं पूरा शेड्यूल

शेड्यूल
-MCS-022 की परीक्षा 21 दिसंबर को सुबह के सत्र में
-BCS-031 की परीक्षा 23 दिसंबर को सुबह के सत्र में
-MCS-033 की परीक्षा 23 दिसंबर को दोपहर के सत्र में
-MCS-012 की परीक्षा 28 दिसंबर को सुबह के सत्र में
-MCS-013 की परीक्षा 30 दिसंबर को सुबह के सत्र में
-MCSE-003 की परीक्षा 30 दिसंबर को दोपहर के सत्र में
-MCS-014 की परीक्षा 31 दिसंबर को दोपहर के सत्र में

अधिक जानकारी या पूरा शेड्यूल देखने के लिए विजिट करें- http://www.ignou.ac.in