इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने आखिरी टर्म (TEE) की परीक्षा के प्रवेश पत्र/हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से हासिल कर सकते हैं। सभी छात्र अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 1 दिसंबर, 2017 से शुरू होगी। इग्नू द्वारा परीक्षा के लिए कुल 4,97,883 योग्य छात्रों के हॉल टिकट वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। परीक्षा 855 केंद्रों पर आयोजित होगी। इनमें से 16 विदेश में होंगे और 90 जेल कैदियों के लिए होंगे। परीक्षा भवन में जाने की इजाजत सिर्फ उन्हीं को मिलेगी जिनक नाम लिस्ट में होगा। हॉल टिकट जारी करने के साथ ही इग्नू ने अपनी प्रेस वार्ता में कई और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं। प्रेस रिलीज में यूनिवर्सिटी ने कहा है कि छात्र यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए अपने आईडी कार्ड भी साथ लेकर आएं। परीक्षा भवन में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। बता दें अभी सिर्फ लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। BCCA और MCA प्रैक्टिकल्स के लिए प्रवेश पत्र अगल से जारी किए जाएंगे।

ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट/प्रवेश पत्र
Step 1: IGNOU की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं
Step 2: वेबसाइट “हॉल टिकिट्स फॉर for Dec 2017 टर्म एंड एग्जामिनेशन”
Step 3: अपना एनरोलमेंट नंबर डालें और कोर्स सिलेक्ट करें
Step 4: सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा
Step 5: प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट निकलवा लें