इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2024 शैक्षणिक वर्ष के लिए नए प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 10 दिन और बढ़ा दिया है, जिसके बाद जनवरी 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए नए प्रवेश के लिए आवेदन करने की नई अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 हो गई है। इग्नू के अलग अलग कोर्स में पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवार Indira Gandhi National Open University (IGNOU) की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU Jan 2024 admissions: कब थी लास्ट डेट

इग्नू के नए जनवरी 2024 शैक्षणिक वर्ष के लिए न्यू एडमिशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 जनवरी थी, जिसे पहले 15 फरवरी तक बढ़ा दिया और कुछ इच्छुक उम्मीदवारों के लगातार अनुरोध के कारण विश्वविद्यालय ने फिर से लास्ट डेट को बढ़ाकर 15 फरवरी से 20 मार्च तक बढ़ा दिया है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर ) पर इग्नू ने लास्ट डेट बढ़ाने की सूचना देते हुए लिखा, “जनवरी 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों के लिए “नए प्रवेश” की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है”।

IGNOU ने जनवरी 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों के लिए “पुनः पंजीकरण” (re-registration) की अंतिम तिथि भी 200 रुपये की लेट फीस के साथ 20 मार्च 2024 तक बढ़ाई है।

IGNOU January 2024 Admissions: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. स्कैन की गई फोटो(100 केबी से कम)
  2. स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100 केबी से कम)
  3. शैक्षणिक योग्यता की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)
  4. एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की स्कैन की गई कॉपी (यदि कोई हो) (200 केबी से कम)
  5. यदि उम्मीदवार एससी/एसटी/ओबीसी है तो श्रेणी प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)
  6. IGNOU January 2024 Admissions: नया रजिस्ट्रेशन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1- उम्मीदवार को सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर जाने के बाद ‘रजिस्टर ऑनलाइन’ का लिंक दिखेगा उसपर क्लिक करें और उसके बाद सामने आए विकल्पों में फ्रेश एडमिशन (डिस्टेंस/ऑनलाइन) पर क्लिक करें।

स्टेप 3- न्यू रजिस्ट्रेशन के टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 4- सामने खुले विंडो में मांगी गई आवश्यक रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें।

स्टेप 5- डिटेल दर्ज करने के बाद यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें।

स्टेप 6- आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें।

स्टेप 7- जानकारी सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर पर लॉगिन डिटेल मिलेगी।

स्टेप 8- ईमेल पर आए लॉग इन लिंक पर क्लिक करके लॉग इन करें।

स्टेप 9- सभी मांगी गई जानकारी सही दर्ज करें और स्टडी के लिए अपनी इच्छा का प्रोग्राम चुनें।

स्टेप 10- सही जानकारी दर्ज करने के बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दें।