IGNOU BEd Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में एडमिशन की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, इग्नू में बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इग्नू के जरिए जो लोग ये डिग्री हांसिल करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गया है। तीन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आप 31 दिसंबर 2023 तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद दिए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जा सकते हैं।

एडमिशन के लिए क्या है योग्यता

बीएड में एडमिशन लेने की चाह रखने वालों उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। साइंस और मैथ्स में स्पेशिलाइजेशन वाले इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 55% मार्क्स वाले भी बीएड में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा एडमिशन लेने वाला कैंडिडेट एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एजुकेशन प्रोग्राम किया हो या एलीमेंट्री एजुकेशन में ट्रेंड हो।

वहीं पीएचडी में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वालों के पास 50% अंक वाली पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है।

कैसे करें अप्लाई

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं

-इसके बाद एक्टिव लिंक के जरिए अप्लिकेशन पेज पर जाकर अप्लाई करें

-ऑनलाइन 1000 फीस भरें

-भविष्य की जरूरत के लिए फॉर्म डाउनलोड कर अपने पास रख लें

यूपी में शिक्षक भर्ती को लेकर जारी हुआ नया नियम

UP Teacher Vacancy 2023 (यूपी शिक्षक भर्ती) को लेकर बड़ा अपडेट हुआ है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की नई नियमावली के अनुसार अब उत्तर प्रदेश में शिक्षक, अनुदेशक और असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगा। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब लिखित परीक्षा के 90 प्रतिशत और इंटरव्यू के 10 प्रतिशत को जोड़कर एक मेरिट तैयार की जाएगी। इसके अलावा जिन जगहों पर साक्षात्कार नहीं होगा वहां लिखित परीक्षा के अंक से ही नियुक्ति की जाएगी।