IGNOU Admit Card 2018 December:  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी (IGNOU) दिसंबर 2018 में होने वाली परीक्षाओं के लिए 24 नवंबर के बाद हॉल टिकट जारी करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड IGNOU के आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in. से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाओं का आयोजन 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in. पर जाना होगा।
– इसके बाद ‘Admit card for December 2018’ के लिंक पर करना होगा।
-इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसपर Admit card का ऑप्शन नजर आएगा।
-इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों को 9 अंकों का अपना Enrollment Number डालने के लिए एक ऑप्शन नजर आएगा। जिसमें Enrollment Number डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक करना होगा।
-सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही Admit card आपके स्क्रीन पर होगा।
-यहां से आप अपना Admit card डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वो हॉल टिकट जरूर डाउनललोड करें। अपना नाम और जन्मतिथि डाल कर वो इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस हॉल टिकट के साथ ही परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों की एंट्री होगी। अगर कोई उम्मीदवार हॉल टिकट डाउनलोड करने में असमर्थ हैं तो उन्हें तत्काल IGNOU के क्षेत्रिय कार्यालय से संपर्क करना होगा।