CSEET January 2026 Result, icsi.edu: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) जनवरी 2026 सत्र का रिजल्ट आज 20 जनवरी 2026 को घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना CSEET जनवरी 2026 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ICSI ने परिणाम के साथ-साथ उम्मीदवारों को विषयवार अंक (Subject Wise Marks) भी उपलब्ध कराए हैं। उम्मीदवार अपने यूनीक आईडी नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉग-इन कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
CSEET January 2026 Result ऐसे करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
स्टेप 1: ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर “CSEET Result January 2026” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना Roll Number / Registration Number दर्ज करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका CSEET रिजल्ट दिखाई देगा।
स्टेप 5: स्कोरकार्ड को डाउनलोड / प्रिंट कर लें।
CSEET जनवरी 2026 स्कोरकार्ड में ये जानकारियां होंगी
CSEET January 2026 Scorecard में निम्नलिखित विवरण दर्ज होंगे:
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर
रजिस्ट्रेशन नंबर
परीक्षा सत्र (January 2026)
विषयवार अंक
कुल अंक
क्वालिफाइंग स्टेटस (Pass/Fail)
ICSI ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी।
CSEET जनवरी 2026 परीक्षा कब हुई थी?
ICSI CSEET जनवरी 2026 की परीक्षा का आयोजन, 10 जनवरी और 12 जनवरी 2026 को किया गया था।
CSEET January 2026 Passing Criteria
CSEET जनवरी 2026 परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को निम्न शर्तें पूरी करनी होंगी:
प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक
बिज़नेस कम्युनिकेशन
कानूनी योग्यता और लॉजिकल रीजनिंग
आर्थिक और व्यावसायिक वातावरण
करेंट अफेयर्स
सभी विषयों को मिलाकर कुल न्यूनतम 50% अंक
जो उम्मीदवार इन दोनों शर्तों को पूरा करेंगे, उन्हें CSEET परीक्षा में सफल घोषित किया जाएगा।
Jansatta Education Expert Advice
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना स्कोरकार्ड सुरक्षित रूप से डाउनलोड कर लें, क्योंकि भविष्य में CS Executive रजिस्ट्रेशन और अन्य प्रक्रियाओं में इसकी आवश्यकता होगी। ICSI CSEET Result January 2026 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है। रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया गया है और उम्मीदवार तुरंत icsi.edu पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
Direct link to check CSI CSEET Result 2026
