ICSI CSEET Result 2024 Released: सीएसईईटी परिणाम 2024 जारी होने वाला है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) आज दोपहर 2 बजे सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट) आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu
पर जारी कर देगा। रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र इसे चेक कर अपना स्कोर डाउनलोड कर सकते हैं। अभियर्थियों को बता दें कि स्कोर की फिजिकल कॉपी नहीं दी जाएगी।
दरअसल, आईसीएसआई सीएस एक्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी। वहीं टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से कुछ छात्रों के लिए दोबोरा परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी। आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में 40% और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने की जरूरत होती है।
कहां जारी होंगे सीएसईईटी परिणाम 2024 के नतीजे-
ICSI CSEET परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी किया जाएगा।
परिणाम चेक करने के लिए किन चीजों की पड़ेगी जरूर
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर
विषयों का नाम
अंक प्राप्त की
योग्यता स्थिति
ऑनलाइन कैसे चक करें परिणाम
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- अब होमपेज पर सीएसईईटी परिणाम लिंक पर क्क करें।
- इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें (आवेदन संख्या, जन्म तिथि, आदि)
- स्क्रीन पर प्रदर्शित अपने परिणाम चेक करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।