ICSI CS Professional Programme Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI ) सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम जून परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

पूर्व में जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार सीएस प्रोफेशनल के नतीजे सुबह 11 बजे और सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के नतीजे आज दोपहर 2 बजे घोषित किए गए हैं। रिजल्ट के साथ अभ्यर्थियों का विषयवार स्कोर कार्ड भी जारी किया गया है।जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की अगली परीक्षा 21 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 26 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

फाउंडेशन परीक्षा और सीएसईईची जुलाई के नतीजे 20 जुलाई को घोषित किए गए थे। आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन परीक्षा 15 और 16 जून को आयोजित की गई थी, जबकि सीएसईईटी 2022 परीक्षा 9 और 11 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था।

वहीं नवंबर सत्र के लिए CSEET 2022 की परीक्षा डेट घोषित कर दी गई है। परीक्षा 12 नवंबर 2022 को होगी। CSEET दिसंबर 2022 सत्र के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 15 अक्टूबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

How to Check ICSI CS Professional Programme Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
-होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
-रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।